8 किलो गांजा के साथ दो दबोचे
अपराध शाखा यूनिट दो की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 16- नशीले पदार्थो की विक्री पर प्रतिबंध लगाने खाकी अलर्ट है. आज ही अपराध शाखा यूनिट दो ने एक बडी कार्रवाई में 8 किलो 165 ग्राम गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी अब्दुल शकील अब्दुल रफीक (65, बिस्मिल्ला नगर लालखडी) और सुलतान बेग जमीन बेग (62, गुलीस्ता नगर ) से 2 लाख 3 हजार रूपए का गांजा और दो मोबाइल हैंडसेट जब्त किए. नांदगांव पेठ थाने में एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत धारा 8 सी, 20 बी, 22 बी, 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई सपोनी महेश इंगोले, योगेश इंगले, अनिकेत कासर सायबर, उपनि संजय वानखडे, अमलदार दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, अजय मिश्रा, मनोज ठोसर, संदीप खंडारे, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, चेतन शर्मा, योगेश पवार, सागर आठवले, अनिकेत वानखडे, महिला कांस्टेबल सुषमा आठवले ने की.
* राठी के फार्म हाउस के पास
पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा यूनिट दो का दल गश्त पर था. उस समय खबर लगी कि नांदगांव पेठ टोल नाका – वालकी रोड पर राठी के फार्म हाउस के पास दो लोग गांजे की खेप ला रहे हैं. पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया और आरोपियों को माल के साथ पकडा.