अबोली गुंबले का सुयश

अमरावती/दि.17-सुशीलाबाई देउसकर फाउंडेशन इंग्लिश, वृंदावन कॉलनी कैम्प की छात्रा अबोली अनूप गुंबले ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98.80 फीसदी अंक प्राप्त किए है. अबोली ने अंग्रेजी विषय में 88, मराठी 91, संस्कृत 99, गणित 99, सायन्स एन्ड टेक्नोलॉजी 99 और सोशल सायन्स में 99 अंक प्राप्त किए है. अबोली ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय आशा देउसकर, विजय देउसकर, मुख्याध्यापिका वैशाली पाठक, कक्षाध्यापिका सलमा यादव, सभी शिक्षक एवं परिजनों को दिया है.