मालू इंटरनॅशनल स्कुल ने रखी उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा कायम
10 वी सी.बी.एस.ई. का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत

अमरावती/दि.17-स्थानीय शेगांव-राहटगांव रोड स्थित मालू इंटरनॅशनल स्कुल ने उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा कायम रखी है इस साल भी 10 वी सी.बी.एस.ई. का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा.
स्कुल के छात्र पार्थ नागपुरकर ने 94% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही रोहीणी पंचवटे इस छात्रा ने 92%, तेजस इंगोले ने 92%, श्रृष्टी खरे ने 90% मोहित राउत ने 89%, सिंध्दांत डोगरे ने 89%, हिमानी मंगलानी ने 88%, आंनदी हरणे ने 85%, प्रतिक पाटील ने 84%, दिव्यांश गाडे ने 84%, ऋग्वेद उघडे84%, अक्षर खडतरे ने 83%, प्रसाद कांबले ने 82%, समृध्दी तायडे ने 82%, अंक हासिल किए है. विद्यार्थीयों का सफलता पर संस्था अध्यक्ष डॉ. आशिष मालू प्राचार्य लोकेश मते ने अभिनंदन कर शुभकामनाए दी.