कस्तुराबाई जैन विद्यालय का परीक्षा फल 89.41 फीसद

शिराला/दि.17-महाराष्ट्र शिक्षण समिति शिराला द्वारा संचालित कस्तुराबाई जैन विद्यालय का दसवीं बोर्ड परीक्षा का नतीजा 89.41 प्रतिशत रहा. कुल 85 छात्रों में से 76 छात्र उत्तीर्ण हुए. 26 छात्र प्राविण्य सूची में, 18 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. आर्या खाडे ने 94.60 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में टॉपर रही. तथा श्रावणी मोहोड ने 90.80 फीसद अंकों के साथ द्वितीय और माउली निचित ने 89.90 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. छात्रों की सफलता पर महाराष्ट्र शिक्षण समिति शिराला के अध्यक्ष मनोज देशमुख, मुख्याध्यापक सचिन देशमुख, शिक्षक आर.एच.खांदे, टी.के.देशमुख, वी.डी.कालणे, ए.वी.देशमुख, एस.ए.चव्हाण, आय.एन.देशमुख, के.एन.देशमुख, एस.के.झाकर्डे, सी.डब्ल्यू.देशमुख, ए.डी.ताले, ए.वी.कुसटकर, आर.आर.देशमुख आदि ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.