नशे में धूत भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

राजापुर तहसील के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

* नाटे ठाकरेवाड़ी की घटना
राजापुर /दि.17– शराब के नशे में मामूली विवाद के चलते भाई-भतीजे द्वारा भाई की हत्या कर दिये जाने की घटना से खलबली मच गई है. इस मामले में राजापुर तहसील के नाटे, ठाकरेवाड़ी के दो लोगों को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तहसील के नाटे, ठाकरेवाड़ी में हुई. स्वप्निल ठाकरे (45) के साथ उसके भाई चंद्रशेखर ठाकरे और भतीजे ने शराब के नशे में मामूली बात पर हुए विवाद किया. इस विवाद के चलते स्वप्नील की हत्या कर दी गई, यह घटना शुक्रवार को घटी.
रत्नागिरी में रहने वाला नेट, ठाकरेवाड़ी के स्वप्निल ठाकरे गुरुवार 15 मई को अपने छोटे बेटे के साथ नाटे गांव आया था. गुरुवार की रात उसने अपने बड़े भाई चंद्रकांत ठाकरे और भतीजे के साथ शराब पार्टी की. इस दौरान तीनों के बीच मामूली बात को लेकर कहा-सुनी हो गई. इस नाराजगी के बाद भाई चंद्रकांत और भतीजे ने फिर से ठाकरे से बहस की. विवाद बढ़ने पर दोनों ने स्वप्नील ठाकरे की पिटाई कर दी. पुलिस ने बताया कि इस पिटाई में ठाकरे की मौत हो गई. इस मामले में संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बीच इस घटना की जानकारी मिलने पर नाटे पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल का पंचनामा किया गया. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार देर रात दोनों आरोपियों के खिलाफ नाटे ठाकरेवाड़ी में हुई इस घटना से तहसील में सनसनी मच गई है.

Back to top button