पेट्रोल पंप व्यवसायी सौरभ जगताप पर कातिलाना हमला

आंख में मिर्च पावडर झोंककर की गई मारपीट, गंभीर चोटे आई

* देर रात पटवारी भवन परिसर के पास हुई घटना
अमरावती/दि.17 – स्थानीय रुक्मिनी नगर में कांग्रेस नगर-हमलापुरा मार्ग पर स्थित जगताप पेट्रोल पंप के संचालक सौरभ जगताप पर बीती रात कुछ अज्ञात युवकों द्वारा लूटपाट के उद्देश्य से कातिलाना हमला किया गया. यह वारदात उस समय घटित हुई जब सौरभ जगताप देर रात अपने पेट्रोल पंप का हिसाब-किताब निपटाकर अपने घर की ओर दुपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहे थे, तभी पटवारी भवन के पास करीब तीन से चार अज्ञात युवकों ने उनका रास्ता रोका और सौरभ जगताप की आंख में मिर्च पावडर झोकते हुए उनके साथ लूटपाट करने के उद्देश्य से जमकर मारपीट की गई. जिसमें सौरभ जगताप को काफी गंभीर चोटे आई है. जिसके चलते सौरभ जगताप को इलाज हेतु शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पडा. जहां पर उन्हें करीब 6 से 7 टाके लगाए गए.
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव रहनेवाले सौरभ जगताप पर लूटपाट के उद्देश्य से हुए इस हमले की जानकारी मिलते ही शहर के पेट्रोल पंप व्यवसायियों सहित सभी व्यापारियों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है तथा इस घटना को लेकर व्यापारियों में चिंता की लहर देखी जा रही है.

Back to top button