कर्जमाफी के लिए 21 को कलेक्ट्रेट पर ट्रैक्टर मोर्चा
सुधाकर पाटिल भारसाकडे ने सहभागी होने का किया आह्वान

दर्यापुर/दि.19-अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय पर 21 मई को भव्य ट्रैक्टर मोर्चा निकाला जाएगा. इस मोर्चा में दर्यापुर तालुका काँग्रेस कमिटी की ओर से सहभागी होने का आह्वान किया गया है. 21 मई को सुबह 10 बजे जयस्तंभ चौक अमरावती से जिलाधिकारी कार्यालय तक भव्य ट्रॅक्टर मोर्चा निकालाा जाएगा. महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रांताध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में किसानों को कर्जमाफी मिलने तथा अन्य मुद्दों को लेकर ट्रॅक्टर मोर्चा निकाला जाएगा. किसानों ने अपना ट्रैक्टर लेकर बडी संख्या में मोर्चा में सहभागी होने का आह्वान किया गया है. किसान ट्रैक्टर लेकर सर्वप्रथम नेहरू मैदान पहुंचे. सभी इकठ्ठा होने के बाद मोर्चा कलेक्ट्रेट पर निकाला जाएगा. किसानों ने इस मोर्चा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागी होने का आह्वान दर्यापुर तालुका काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले ने किया है.