कल धामनगाव रेल्वे में तिरंगा रैली
भारतीय सैनिको के संन्मान मे आयोजन

धामनगांव रेल्वे/दि.21– पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सींदूर’ के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकवादीयो को भारतीय सेना ने मुहतोड जवाब देते हुए आतंकी अड्डो को धराशाई कर दिया जिसमें भारतीय सैनिको के सम्मान मे कल गुरूवार सुबह 9 बजे तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है रैली मेे विविध राजनितित पार्टीयों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पुर्व व वर्तमान सैनिक तथा नागरिक बडी संख्या मे उपस्थित रहेंगे ऐसी जानकारी आयोजन समिती द्बारा दी गयी.
स्थानीय विश्रामग्रह में रैली के नियोजन लेकर सर्वपक्षीय बैठक ेका आयोजन किया गया था बैठक में भारतीय सेना संन्मान समिती अध्यक्ष दिलीप दगडकर, विधायक प्रताप अडसड, चेतन पोल,दुर्गा बक्षसिंह ठाकुर, विनोद तलवारे, प्रशांत मुन, बाबा ठाकुर, नीलेश तिवारी, नीलेश मुंदाने, विशाल भैसे, विशाल गांधी, कमल छांगाणी, मंगेश भुजबल,गजानन भेंडे, गजानन मानकर उपस्थित थे. कल सुबह 9 बजे रेैली स्थानीय शहीद भगतसिंग चौक, महात्मा गांधी चौक, नुतन चौक, सिनेमा चौक, तिलक चौक, से होते हुए शास्त्री चौक पहूचेंगी यहा तिरंगा रैली का समापन किया जाएगा.