बुआ के बेटे ने ही की अश्लील हरकतें

शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

* राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती /दि.21 बुआ के घर रहकर शिक्षा ले रही एक 19 वर्षीय छात्रा के साथ बुआ के बेटे ने ही अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पीडित छात्रा राजापेठ थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी बुआ के यहां रहकर ब्रिजलाल बियाणी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की शिक्षा ले रही है. पीडिता की बुआ को दो बेटे है. छोटे 25 वर्षीय बेटे को शराब की लत है. वह पीडिता की तरफ बुरी नजर से देखता है. मंगलवार 20 मई को दोपहर के समय पीडित छात्रा घर में काम कर रही थी. उस समय परिवार का कोई सदस्य न रहने से आरोपी दीपक ने पीडिता के बेडरुम में प्रवेश किया और दोनों दरवाजे बंद कर दिये. पश्चात कपडे निकालकर उसने पीडिता के साथ अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया. किसी को यह बात बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. भयभीत हुई पीडिता ने आरोपी युवक के वहां से चले जाने के बाद अपनी बुआ को फोन कर घटना की जानकारी दी. पश्चात बुआ के साथ राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75, 76, 79, 351 (2) (3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button