विवाह का झांसा देकर पहले दुराचार, फिर गर्भपात
सोशल मीडिया के जरिए हुई जान-पहचान युवती पर पडी भारी

अमरावती /दि.21– वर्धा जिले के पुलगांव में रहनेवाली 20 वर्षीय युवती के साथ सोशल मीडिया पर जान-पहचान होने के उपरांत ओम विजयसिंह ठाकुर (21, दस्तुर नगर) ने उसे प्रेम और शादी का झांसा देकर उसके साथ अमरावती व नागपुर में अलग-अलग स्थानों पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब उक्त युवती गर्भवती हो गई तो उसे अपने प्यार का वास्ता देकर गर्भपात करने पर मजबूर किया. जिसके बाद ओम ठाकुर उक्त युवती के साथ विवाह करने की बात से मुकर भी गया. ऐसे में उक्त युवती ने कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पुलगांव निवासी 20 वर्षीय युवती की जान-पहचान कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरिए ओम ठाकुर के साथ हुई थी. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के साथ चैटिंग करने लगे और दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपने मोबाइल नंबर भी साझा किए. ऐसे में दोनों से बीच लगातार बातचीत होने लगी और मामला यारी-दोस्ती से आगे बढकर प्यार-मोहब्बत में तब्दील हो गया. जिसके बाद वे दोनों 7 जनवरी को नागपुर में पहली बार आमने-सामने मिले और कार में बैठकर घूमने गए. पश्चात अगले दिन 8 जनवरी को अमरावती पहुंचकर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में किराए का कमरा लेते हुए पूरी रात बिताई. जहां पर ओम ठाकुर ने उक्त युवती को विवाह करने का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही साथ जनवरी से मार्च माह के दौरान दोनों के बीच नागपुर स्थित एक फ्लैट पर शारीरिक संबंध स्थापित हुए. इसके उपरांत अप्रैल माह के अंत में मासिक धर्म नहीं होने पर जब उक्त युवती ने अपनी मां के साथ डॉक्टर के पास जाकर अपनी स्वास्थ जांच करवाई तो पता चला कि, वह गर्भवती है. यह बात युवती द्वारा ओम ठाकुर को बताए जाने पर ओम ठाकुर ने उसे एक बार फिर अपने प्यार और शादी के वादे की दुहाई देते हुए उसे गर्भपात करने पर मजबूर किया. लेकिन युवती द्वारा गर्भपात कराए जाते ही ओम ठाकुर विवाह करने के अपने वादे से मुकर गया. जिसके चलते उक्त युवती ने कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर ओम ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 के तहत मामल दर्ज कर जांच शुरु की.