आज दोपहर 3 बजे से प्रक्रिया होगी शुरू

कक्षा 11 वीं का ऑनलाइन प्रवेश

* कल क्रैश हो गई थी साइट
* शिक्षा संचालक पालकर द्बारा जानकारी
अमरावती/ दि. 22- कक्षा 11 वीं की केन्द्रीय प्रवेश पध्दति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 22 मई की दोपहर 3 बजे से सुचारू होने की जानकारी शिक्षा संचालक डॉ. महेश पालकर ने दी. उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से यह जानकारी नोट करने की अपील करते हुए बताया कि पहली फेरी के प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन गुरूवार दोपहर 3 बजे से किए जा सकेंगे. उन्होंने जारी प्रेस बयान में यह भी कहा कि विद्यार्थियों को आवेदन सुलभ और सुविधापूर्ण एवं कम से कम समय में करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. पोर्टल सुलभ और त्रृटि रहित किया गया है. पर्याप्त मार्गदर्शन करने की बात डॉ.पालकर ने कही.
उल्लेखनीय है कि पूरे राज्य में कक्षा 11 वीं का ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम कल 21 मई से शुरू किेया गया था. किंतु वेबसाइट क्रैश होने से प्रक्रिया में बाधा आ गई थी. ऐसे में आज से वेबसाइट को सुचारूप किया गया हैं. दोपहर 3 बजे से ऑनलाइन नामांकन शुरू हो गये हैं. पहली कटऑफ सूची 30 मई को जारी होगी. पहली पसंद का कॉलेज मिलने पर विद्यार्थी को 5 जून तक एडमिशन सुनिश्चित करनी पडेगी. जिले में कक्षा 11 वीं की 41 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. जिसमेें वाणिज्य और विज्ञान शाखा में सर्वाधिक स्थान रहने की जानकारी राज्य शिक्षा बोर्ड ने दी. उन्होंने बताया कि 310 कनिष्ठ महाविद्यालयों में छात्र- छात्राएं अपनी पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 8530955564 जारी किया है.

Back to top button