शहर में चहुंओर बिजली की लुकाछिपी
पश्चिमी क्षेत्र में लोग हैरान परेशान

* बिजली कर्मी फोन नहीं उठाने का आरोप
* जरा हवा आते ही चार-चार घंटे बत्ती गुल
अमरावती/ दि. 24- गर्मी और बारिश की लुकाछिपी के बीच पश्चिमी क्षेत्र में भी नागरिक घंटों अचानक बत्ती गुल होने से परेशान हो गये हैं. बच्चे और बूढे मारे उमस के हैरान- परेशान होने की शिकायत अनेक नागरिकों ने अमरावती मंडल से की. उनका आरोप रहा कि जरा हवा पानी आते ही घंटो बत्ती गुल हो रही है. जिससे नागरिक हलकान होने के साथ ही उनके काम धंधों पर भी असर पड रहा है. डीप फ्रीजर में रखे शीतपेय और आइस्क्रीम वगैरह खराब हो रहे हैं.
लोगों ने अमरावती मंडल आकर शिकायती लहजे में कहा कि जमील कॉलोनी, ताज नगर नं.1, हैदरपुरा, गुलीस्ता नगर, ताज नगर, लालखडी, पठान चौक, कमेला ग्राउंड, चारखंबा, छाया नगर आदि अनेक भागों में बार- बार बिजली खंडित हो रही है. जिससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों की दिक्कत बढ रही है. ऐसे सीजन में जब पंखें के बगैर एक मिनट भी रहना दुश्वार हो रखा है. यहां चार- चार घंटे बिजली जा रही है.
लोगों का आरोप है कि महावितरण के अधिकारी या कर्मचारी को फोन करते हैं तो उनसे बराबर उत्तर नहीं मिलता. उनका रवैया ठीक नहीं होने की शिकायत करते हुए आरोप किया गया कि बिजली कर्मचारी तकलादू काम कर रहे हैं. जिससे बार बार वही- वही शिकायत करनी पड रही. स्थायी हल की मांग उठ रही है. उपरोक्त भागों में बिजली की लुका छिपी से लोगों में नाराजगी बढ रही है. उनका सब्र किसी दिन जवाब दे सकता है.