आयशर ट्रक की दुपहिया को टक्कर, चालक की मौत
नई दुपहिया पर पत्नी व मां को बिठाकर घूमने निकला था

बुलढाणा /दि.24- समिपस्थ चिखली तहसील अंतर्गत उदय नगर-अमडापुर मार्ग आयशर ट्रक द्वारा जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते दुपहिया सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त दीपक प्रल्हाद उखाले (33, डासाला) के तौर पर हुई है. जो अपनी नई दुपहिया पर मां व पत्नी को लेकर डासाला से चिखली की ओर जा रहा था और उदय नगर बसस्थानक पर उसने अपनी मां व पत्नी को बस में बिठाकर आगे भेजा तथा वह अकेला ही दुपहिया पर चिखली और रवाना हुआ. लेकिन बीच रास्ते में ही दीपक उखाले भीषण हादसे का शिकार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और गंभीर रुप से घायल दीपक उखाले को चिखली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.