शरद पवार ने की है कई बार बीजेपी की मदद
केंद्रीय मंत्री जाधव का सनसनीखेज बयान

बुलढाणा / दि.18 – शिंदे सेना के बडे नेता और केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने यह दावा कर राजनीतिक खलबली मचा दी कि शरद पवार ने समय समय पर बीजेपी को सहायता की है. राज्य में बीजेपी सरकार लाने में शरद पवार का सिंह नहीं बल्कि हाथीं जैसा विशाल योगदान है. जाधव ने कहा कि शरद पवार अब यह दर्शाने में लगे रहते है कि वे बडे सरकार विरोधी है किंतु 2014 में राज्य में भाजपा सरकार शरद पवार की बदौलत ही साबीत हुई थी.
मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि भाजपा को कई अवसरों पर मदद करनेवाले शरद पवार को अब बीजेपी का इतना तिरस्कार क्यों है, अब पवार अपनी पार्टी का अस्तीत्व बचाने की कोशिष में है. जाधव ने यहां मीडियां से बातचित में कहा कि हिंदू धर्म में कौन किसकी पूजा करें. यह जिसका उसका मामला है. रायगड में पूजा की गई हो तो उसमें गलत क्या हैैं? प्रतापराव जाधव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को शराब के बढाएं गए रेट से दिक्कत है तो वे अर्थात जाधव सरकार को कांग्रेस नेता का निवेदन अवश्य देंगे.
प्रतापराव जाधव ने हिंदी को तीसरी भाषा बनाए जाने के प्रयत्नों पर कहां कि हिंदी अनिवार्यता रद्द करने की घोषणा जनता के आंखों में धुल झोकने का प्रयास है. अन्य कोई भाषा सिखने के लिए कम से कम 20 विद्यार्थियोंं की शर्त रखी गई है. उन्होंने कहा कि संघ ओर बीजेपी का एक राष्ट्र, एक भाषा, एक संकृति का अजेंडा महाराष्ट्र के हितों पर वार कर रहा है.





