अगले 5 दिन प्रदेश में मूसलाधार
मौसम विभाग का कई जिलों को ऑरेंज अलर्ट

* लोगों से खबरदारी का आवाहन
मुंबई/ दि.18 – प्रदेश में मान्सून की जोरदार एन्ट्री हो रखी है. अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उसी प्रकार मौसम विभाग में अगले 5 दिनों तक घनघोर वर्षा की चेतावनी दी है. लोगोंं से सकर्त रहने कहा गया है. विदर्भ और मराठवाडा के कुछ भागों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त करते हुए पीला अलर्ट जारी किया गया है. मान्सुन ने सभी तरफ पाव पसार लिए है.
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में सभी ओर तेज बरसात के अनुकूल वातावरण है. मुबई उपनगरों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. उसके बाद ठाणे, मुंबई शहर, रायगड और पालघर में भी 80 से 50 मीमी तक बरसात दर्ज की गई है. कोकण के कई भागों में तेज बरसात हो रही है. अगले कुछ दिनों के लिए भी बारिश का इशारा दिया गया है. विदर्भ के अनेक भागों में अगले 2-3 दिनों में तेज बारिश की संभावना व्यक्ती की गई. लोगों से होशियार रहने कहा गया.





