नकद व मोबाइल सहित ऑटो लूटने वाला गिरफ्तार

अपराध शाखा यूनिट ने की कारवाई

* मोबाइल बेचने के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ा, 45 हजार का माल जब्त
अमरावती /दि.19 – अपराध शाखा यूनिट एक ने पेड़ के नीचे ऑटो में सोए व्यक्ति की जेब से नकद 10 हजार रुपए, मोबाइल और जबरन ऑटो लूटने वाले को गिरफ्तार किा है. पैसे खत्म होने के बाद चोरी का मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहा था. इसी चक्कर में लूटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने लूटेरे के पास से 40 हजार का ऑटो, 5 हजार का मोबाइल सहित कुल 45 हजार रुपए का माल जब्त किया है. आरोपी का नाम लालखडी निवासी फारुख खान अयूब खान (47) है.
जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक सुनील गायगोले (55, लोणी टाकली) 8 अप्रैल को अपने एम एच-27 एएफ 3572 क्रमांक के ऑटो में सवारी लेकर लोणी से गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में में आया था. सवारी को छोड़ने के पश्चात सुनील गायगोले उसी दिन पुराना कॉटन मार्केट परिसर में जिनिंग फैक्ट्री परिसर में पेड़ के नीचे ऑटो में सो रहा था. इस बीच आरोपी ने उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपए, मोबाइल और ऑटो लूट लिया और वहां से फरार हो गया था. इस संबंध में अपराध दर्ज होने के बाद अपराध शाखा यूनिट 1 के प्रमुख पीआई गोरखनाथ जाधव अपनी टीम के साथ इस मामले में समानांतर जांच कर रहे थे. इस बीच बुधवार 18 जून को लालखडी परिसर में फारूख नामक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढने की गोपनीय जानकारी निरीक्षक गोरखनाथ जाधव को मिली. इस आधार पर जाधव ने अपनी टीम के एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, हेड कांस्टेबल सतीष देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहले, पुणांत मोहोड, अलीमउददीन खतीब, नाझीमउददीन साझीमउददीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, सुरजी चव्हाण, निखिल गेडाम के साथ तत्काल लालखडी परिसर पहुंचक फारुख खान को गिरफ्तार किया उससे जब मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने मोबाइल, ऑटो व 10 हजार की रकम लूटने की वारदाता कबूल कर ली, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गाडगे नगर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध मे गाडगे नगर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Back to top button