हत्या को आत्महत्या दिखाने कुएं में लटकाया शव

अकोला जिले से सामने आया अजीबोगरीब मामला

अकोला/दि.19- समिपस्थ बालापुर तहसील अंतर्गत शेगांव मार्ग पर एक कुएं में एक युवक का शव लटकी हुई अवस्था में बरामद हुआ. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि, उक्त युवक की हत्या कर इसे आत्महत्या का मामला दर्शाने हेतु उसके शव को कुएं में लटका दिया गया था. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुलढाणा जिले की संग्रामपुर तहसील अंतर्गत निरोला गांव निवासी अंकूश श्रीराम सुरडकर नामक 32 वर्षीय युवक का शव बालापुर-शेगांव मार्ग पर सातरगांव शिवार स्थित कुएं में रस्सी के सहारे लटका हुआ था. जिसकी जानकारी मिलते ही बालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरु की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि, अंकूश सुरडकर की मौत गला दबाने और सिर पर जोरदार चोट रहने के चलते हुई थी. जिसके चलते पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि, किसी ने अंकूश सुरडकर को मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव को कुएं में रस्सी के सहारे लटका दिया. ताकि इसे आत्महत्या का मामला माना जाए. परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असलियत उजागर हो गई है. जिसके चलते अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button