वाशिम में दो गुटों में टकराव
सोशल मीडिया पर स्टेटस रखने पर विवाद

अकोला/ दि.21 – वाशिम शहर के व्यवहारे गली के दो गुटोें में मामुली कारण पर से विवाद हो गया और भारी पथराव होने की घटना गुरूवार की रात को हुई. तलवार , लोहे के रॉड, पाईप हाथ में लेकर दिनदहाडे दहशत फैलाने का प्रयास दोनों गुटों की तरफ से हुआ. सोशल मिीडया पर स्टेटस रखने के कारण पर से यह विवाद होने की जानकारी है. दोनों गुटों की तरफ से भारी पथराव किया गया. पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर परिस्थिति को काबु में किया और आरोपियों की धरपकड शुरू की. पथराव की घटना परिसर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है.
पिछले कुछ माह में वाशिम काफी संवेदनशील शहर के रूप में सामने आ रहा है. वाशिम शहर के व्यवहारे गली में सोशल मीडिया पर स्टेटर रखने के कारण पर से दो गुटों में भारी पथराव हो गया. दोनों गुट आमने-सामने आ गए. हाथ में शस्त्र लेकर उन्होंने दहशत फैलाने का प्रयास एक दूसरे पर पथराव करने लगे. इस पथराव की घटना से परिसर के वाहनों का भी नुकसान हुआ. इस घटना के कारण परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही वाशिम पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई. भारी संख्या में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई और उत्पात मचानेवाले आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस समय पर पहुंचने से स्थिति को काबु में कर लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा किया. परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की शिनाख्त करना शुरू किया है. दोनोंं गुटों के इस आरोपियों की शिनाख्त होने की जानकारी पुलिस ने दी है. इस प्रकरण में दोनों गुटों के आरोपियों को मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.





