चुनाव लडनेवाले एक हजार लोग मैदान में

 तीन वर्ष बाद दिखाई दिए प्रभागों में पार्षद

* प्रत्येक अंतिम यात्रा में हो रहे सहभागी
* समाज के भी छोटे- बडे सभी कार्यक्रमों में हाजरी
* महापालिका चुनाव आहट तेज
अमरावती/ दि. 23- संपूर्ण तीन वर्ष के प्रशासक राज से महापालिका को जहां छुट्टी मिलनेवाली है. वहीं पूर्व नगर सेवक अब प्रत्येक प्रभाग में एक्टीव हो गये हैं. दो रोज पहले जहां विश्व योग प्रचार दिवस में धूम से भाग लिया. वही प्रत्येक अंतिम यात्रा और समाज के सभी छोटे- बडे कार्यक्रमाेंं में बराबर हाजरी लगा रहे हैं. अमरावती मंडल को यह जानकारी सामान्य जनों ने ही फोन और संदेशाेंं के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि अब तक फोन रिसीव करने से कतराने वाले पूर्व पदाधिकारी अब उन्हें विभिन्न ग्रुप में खुद जोड रहे हैं. उसी प्रकार अपनी प्रत्येक गतिविधि को सोशल मीडिया पर सहर्ष व सगर्व शेयर कर रहे हैं. सामान्य लोग समझ गये हैं कि पालिका चुनाव करीब है. चुनाव की आहट तेज हो गई है.
महीनों बाद दर्शन
अमरावती मंडल को सामान्य पाठकों ने ही सूचित किया कि उनके एरिया के पूर्व नगर सेवक के कालोनी के मैदान पर भी महीनों बाद दर्शन हुए. जब बडे दिनों बाद आने के बारे में किसी करीबी हित चिंतक ने छेडा तो खीसे निपोरने वाली हंसी के साथ इधर- उधर के बहाने बताने लगे. कुछ ने संकोच वश मौन रखा और टॉपिक बदल लिया. बहरहाल क्षेत्र के कुछ लोगों ने नगर सेवकों को चिमटे काटे. वहीं भावी नगरसेवक अथवा चुनाव लडने के इच्छुक भी सुपर एक्टीव दिखाई पड रहे हैं. अपने पार्टी गाड फॉदर की नजर में चढने का कोई अवसर नहीं चूक रहे.
समाज का यह वाकया
हाल ही में शहर के प्रतिष्ठित समाज का बडा कार्यक्रम रहा. उसमें समाज के भूतपूर्व जनप्रतिनिधि दिखाई पडे तो कुछ करीबियों ने उन्हें ताना लगाने की कोशिश की. बातचीत का लब्बो लुवाब यह रहा कि इन पूर्व नगर सेवक को किसी कार्यक्रम में समाज के मंच पर बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था. किंतु वे समय नहीं निकाल पाए थे. अब समाज के सभी छोटे- बडे अवसरों पर ठीक समय पर उपस्थित हो रहे हैं. फिर वह सत्कार समारोह हो या महाआरती.
1 हजार से अधिक इच्छुक
नवसारी से लेकर बडनेरा तक व्याप्त महापालिका के 22 प्रभागों ं में पिछले बार 2017 समान 87 नगरसेवक चुनकर जाने हैं. मगर चुनाव लडने के इच्छुकों की संख्या के बारे में विचार करे तो यह आंकडा 1 हजार से अधिक होने की संभावना जानकारों ने व्यक्त की. उन्होंने बताया कि 6 प्रमुख दल भाजपा, कांग्रेस, राकांपा अजीत, राकांपा शरद पवार, शिवसेना शिंदे गट, शिवसेना उबाठा के अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, वंचित बहुजन आघाडी, आजाद समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, सांसद ओवैसी की एमआईएम सहित अनेक रिपब्लिकन पार्टियां चुनाव लडने की तैयारी कर रही है. प्रत्येक के पास एक दो इच्छुक प्रत्येक सीट पर तैयार हैं. उसी प्रकार बीजेपी, कांग्रेस और चारों अन्य दलों के पास निश्चित ही दावेदारों की संख्या काफी है. जिससे इच्छुकों का आंकडा आनेवाले समय में 1 हजार से अधिक होनेवाला है. यह सभी इच्छुक प्रभाग के लोगों के सुख दु:ख में हाजरी लगा रहे हैं. जिससे कई बार असहज स्थिति बन आती है. बहरहाल इच्छुेक अपने साथ किसी न किसी को जरूरी साथ रखते हैं. जो समय पडने पर परिचय करवाते हैं.
महिलाओं को किया जा रहा एक्टीव
अनेक वर्तमान और भूतपूर्व पार्टी पदाधिकारी इस बात का अहसास रखे हुए हैं कि आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसलिए परकोटे के भीतर से लेकर वडाली तक नेताओं की पत्नियां भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज करवा रही है. आनेवाले दिनों में त्यौहारों की बहुतायत रहने के साथ धार्मिक आयोजनों में महिलाओं को लाने की होड देखने मिल सकती है. अभी तो चुनाव प्रक्रिया केवल शुरू हुई है. सितंबर, अक्तूबर की संभावना देखते हुए अनेक चुनाव कवर कर चुके कलमनवीसों का खास मानना है कि अंबा नगरी में कई रोचक बातें, कार्यक्रम आनेवाले दिनों में देखने मिलेंगे.

Back to top button