अबू आजमी ने पकडे कान
वारी संबंधी बयान पर माफी मांगी

मुंबई / दि. 24- समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अबू आसीफ आजमी ने अपने वारकरी संबंधी वक्तव्य पर समस्त महाराष्ट्र की जनता से क्षमा याचना कर ली है. आजमी ने माफी मांगते हुए कहा कि उनके वक्तव्य से वारकरी सम्प्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है. वे अपने शब्द पीछे लेते हैं. आजमी ने यह भी कहा कि वे निष्ठावान समाजवादी कार्यकर्ता है. सभी धर्मो को आदर करते हैं.
उल्लेखनीय है कि आजमी ने कह दिया था कि मुसलमान 10 मिनट सडक पर नमाज पढे तो एतराज उठाए जाते हैं. जबकि वारकरी महीने भर पूरी सडक घेरे रहते हैं. उनके बयान की समस्त महाराष्ट्र में तीखी प्रतिक्रिया हुई. चारों ओर से हो रही थूं थूं के बाद आजमी ने बयान न केवल पीछे लिया बल्कि क्षमा याचना भी की है. आजमी ने कहा कि वे सभी धर्म, आस्था, सम्प्रदाय, परंपरा का पूर्ण आदर करते हैं.





