जिले में दो की डूबने से मौत, दो ने फांसी लगाई
वरुड, मोर्शी और मंगरुल चव्हाला थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.28 – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दो लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई. वहीं दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिले के मंगरुल चव्हाला, मोर्शी और वरुड थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मंगरुल चव्हाला के लोहगांव खेत शिवार में प्रवीण भास्करराव काले (35) की कुएं में डूबने से गुरुवार 26 जून को मृत्यु हो गई. ग्रामवासियों ने पुलिस की सहायता से कुएं से शव बाहर निकाला. इसी तरह मोर्शी तहसील के पाला गांव के पास पुल के निकट मालू नदी में मंजीबाई अमरसिंग धुर्वे (77) नामक वृद्ध महिला की डूबने से मृत्यु हो गई. मृतक महिला का शव पुल के नीचे से निकाला गया. मोर्शी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.
वरुड थाना क्षेत्र के पार्डी मार्ग के मवेशियों के गोठे में वरुड शहर के हनुमान नगर निवासी विजय तुलसीराम मालोदे (49) नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक अन्य घटना में वरुड तहसील के वाडेगांव में अशोक हरिभाउ ढोले (56) नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. वरुड पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





