शिंदे गुट को बडा झटका
युवा सेना महानगर प्रमुख रोहित धोटे ने दिया इस्तीफा

अमरावती / दि.1– युवा सेना महानगर प्रमुख रोहित धोटे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिससे अमरावती शहर में शिवसेना शिंदे गुट को बडा झटका लगा है. रोहित धोटे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, पद का लालच देकर ओैर बडी-बडी बातें करके उनको शिंद गट में प्रवेश कराया गया और जब काम की बात सामने आई तो सभी के साथ बत्तमीजी से पेश आया गया, इस वजह से रोहित धोटे और उनके समर्थक काफी नाराज थे.
रोहित धोटे ने कहा, कि वह एक कट्टर शिवसैनिक हैं जो पहले भी ठाकरे समर्थक थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. रोहित धोटे ने यह भी साफ कर दिया है कि, बहुत जल्द उद्धव ठाकरे गट में अपने समर्थकों के साथ प्रवेश करेंगे, उनकी घर वापसी होगी. इसकी वजह से युवा काफी हद तक खुश है और उनके समर्थकों का भी यही मानना है कि, रोहित धोटे एक ऐसा चेहरा है, जो युवा और जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा मुश्किल समय पर हर किसी लिए साथ खडे दिखाए देते है. उनकी छवि उनके चाचा जी पूर्व नगरसेवक स्व. रविंद्र धोटे जैसी है.





