ढाबे व होटल पर अवैध रुप से पियक्कडों को बैठाने वालों पर कार्रवाई

पुराना बायपास रोड के चूल्हा रेस्टारेंट एण्ड होटल पर पुलिस का छापा

* 24 शराबी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच यूनिट-2 की कार्रवाई
अमरावती /दि.28- शहर के होटल, ढाबे, पानठेलों पर लोगों को शराब का ेसेवन करने के लिए जगह व साहित्य उपलब्ध कर देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने दिये है. इसके तहत क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व वाले दल ने बायपास रोड स्थित चूल्हा होटल एण्ड रेस्टॉरेंट पर छापा मारकर वहां खुलेआम शराब का सेवन करने वाले 24 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि होटल संचालक फरार बताया जाता है. इन सभी के खिलाफ बडनेरा पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किये गये है.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच यूनिट-2 का दल शुक्रवार 27 जून को पेट्रोलिंग कर रहा था, तब उन्हें जानकारी मिली कि बडनेरा पुराना बायपास रोड पर चूल्हा होटल एण्ड रेस्टारेंट के संचालक रामेश्वर अढाउ अपनी होटल मेें अवैध रुप से शराब पीने वालों को जगह उपलब्ध कर शराब पीने का साहित्य उपलब्ध कर देते है. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच का दल चूल्हा होटल एण्ड रेस्टारेंट में पहुंचा, तब वहां अलग-अलग टेबलों पर ग्राहकों को बैठाकर शराब पीने के लिए साहित्य दिया जाता दिखाई दिया. वहां बैठे पियक्कड अलग-अलग कंपनी की शराब का सेवन करते हुए दिखाई दिये. तब होटल के संचालक को बुलाकर उनकी होटल में आने वाले ग्राहकों को शराब का सेवन करने देने के लिए लाईसेंस बाबत पूछा गया, तो उन्होंने लाईसेंस न रहने की बात कही. लेकिन जिस व्यक्ति से यह पूछा गया, वह होटल का मालिक नहीं बल्कि मैनेजर था. उसने अपना नाम श्रीकृष्ण मोहन संभारे बताया. इस होटल में सात अलग-अलग टेबल पर युवक शराब का सेवन कर रहे थे. कुल 24 लोगों को पुलिस ने कब्जे में लिया. साथ ही मैनेजर को भी कब्जे में लिया गया. लेकिन होटल संचालक रामेश्वर अढाउ और जगह का मालिक झांगिड फरार बताया जाता है. सभी के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून की धारा 68 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, उपनिरीक्षक संजय वानखडे, एएसआई महेंद्र येवतीकर, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, मनोज ठोसर, संगराम भोजने, मंगेश शिंदे, विशाल वाकपांजर, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले, सागर ठाकरे, चेतन कराले, संदीप खंडारे, राहुल दुधे, चेतन शर्मा ने की.
* इन पियक्कडों को पकडा
क्राइम ब्रांच यूनिट-2 द्वारा चूल्हा होटल एण्ड रेस्टारेंट पर मारे गये छापे में शराब का सेवन करते हुए पकडे गये आरोपियों के नाम क्रिष्णा डांगे (22, पार्वती नगर), अभिषेक धोटे (25, नमुना गली नं.5), अजिक्य माहोरे (28, वडगांव माहोरे), आशुतोष कांबले (23, हिंगणघाट, जि. वर्धा, ह.मु. नवाथे, अम.), विक्रम पुनसे (35, राहुल नगर), पियुष नंदानी (30, चैतन्य कालोनी), शुभम वडुरकर (29, केडिया नगर), अक्षय वाकोडे (30, महावीर नगर), गौरव राउत (29, सरोज कालोनी), अतुल देवते (45, किरण नगर), प्रितम वाघमारे (32, मोर्शी, पुनवर्सन कालोनी), अभिजीत गावंडे (45, टोपे नगर), आकाश बरणे (30, अंजनगांव सुर्जी), शंतनु देशमुख (33, कॉटन ग्रीन कालोनी नं.1), पंकज पलसकर (30, रवि नगर), सचिन चावरे (32, अजुर्न नगर), अपुर्व देशमुख (32, रुख्मिणी नगर), विपुल दारोकार (30, जुनी बस्ती, बडनेरा), शुभम साखरे (31, दस्तुर नगर), धीरज फिरके (39, गणेश नगर, वर्धा), मनोज रोकडे (45, पार्वती नगर), सुमित शुक्ला (32, गणपति नगर), संदीप सोलंके (38, जेल कॉटर), आशीष व्यवहारे (46, किरण नगर) और मैनेजर श्रीकृष्ण मोहन संभारे (51, मसला निवासी) है. जबकि होटल संचालक रामेश्वर अढाउ और जगह के मालिक जांगिड फरार बताये जाते है.
* अन्यथा होटल का लाईसेंस रद्द करने प्रस्ताव भेजा जाएगा
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने सभी होटल व ढाबा संचालकों को चेतावनी दी है कि, जिनके पास परमिट रुम की अनुमति नहीं है, वे शराब का सेवन करने वालों की व्यवस्था न करें, यह कानून अपराध है. यदि दोबारा कोई होटल अथवा ढाबा संचालक अवैध रुप से नागरिकों को शराब पीने के लिए जगह उपलब्ध कर देता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और संबंधित होटल का लाईसेंस रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.

Back to top button