खेत से मजदूरों के मोबाइल चुराने वोल दोनों आरोपी गिरफ्तार
नांदगांव पेठ पुलिस की कार्रवाई

* आरोपी को पूर्व मंत्री के फोटो वाली टी-शर्ट पहनना पडा महंगा
अमरावती /दि.28- नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के एक खेत में मजदूरी कर वहीं रहने वाले मध्यप्रदेश के तीन मजदूरों के मोबाइल रात के समय शातीर चोरों ने चुरा लिये थे. मामले की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने कुछ ही घंटे में इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तीनों मोबाइल जब्त कर लिये है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शौकत खां अमानुल्ला खां (55) और अब्दूल अयास अब्दूल सलीम (40) है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ के पनपालिया के खेत में मध्यप्रदेश के बैतुल जिले में आने वाले बोदुल रैयत निवासी सुखलाल भोपाकर (30), सचिन सेलुकर और मंजी भोपाकर मजदूरी का काम करते है और वहीं पर झोपडी में रहते है. शुक्रवार 27 जून की रात तीनों मजदूर झोपडे में सोये हुए थे. तब इस झोपडे में घुसकर शातीर चोरों ने तीनों मजदूरों के मोबाइल और 1 हजार रुपए नकद चुरा लिये. लेकिन सुखलाल भोपाकर को आवाज आने से वह नींद से जाग गया. तब उसने देखा कि, दो बदमाश अंधेरे में भाग रहे है. इसमें से एक ने पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर के फोटो वाली टी-शर्ट पहन रखी है. सुखलाल ने शनिवार 27 जून को रात में ही नांदगांव पेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ की, तब उन्होंने घटना की कबूली दी. पुलिस ने उनके पास से तीनों मोबाइल जब्त कर लिये है. यह कार्रवाई निरीक्षक दिनेश दहातोंडे, उपनिरीक्षक कवडे और जवान नावेद खान ने की.





