राजनेताओं ने कहा समाज का आईना है अमरावती मंडल
अनेकानेक समस्याओं के हल में समाचार पत्र का बढिया योगदान

* ग्रेट और लोकशाही के लिए पोषक है अमरावती मंडल की सेवा अमरावती/ दि. 30- आपके अपने जनप्रिय समाचार पत्र अमरावती मंडल को प्रकाशन के कल 29 जून को 31 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. 32 वें वर्ष में महाराष्ट्र का यह सबसे बडा और नियमित प्रकाशित सांध्य दैनिक पदार्पण कर रहा है. इस विषय में अमरावती के राजनेताओं से बात की तो सांसद से लेकर विधायक और अनेकानेक दलों के पदाधिकारियों ने अमरावती मंडल की पत्रकारिता की बडी प्रशंसा की. सराहना की. सांध्य दैनिक अमरावती मंडल को समाज का आईना बतलाया. सांसद बलवंत वानखडे ने अमरावती मंडल के वर्धापन दिवस उपलक्ष्य कहा- ग्रेट. लोकशाही के महत कार्य में अमरावती मंडल का योगदान है और आगे भी कायम रहेगा. उसी प्रकार जिले के सभी विधायकों ने भी अमरावती मंडल की दो टूक पत्रकारिता की प्रशंसा कर देखते- ही देखते 31 बरस पूर्ण होने पर संपूर्ण अमरावती मंडल टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी. उसी प्रकार जिले के अग्रणी समाज सेवियों, चिकित्सकों, विविध संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं भवन निर्माता, उद्यमियों ने अमरावती मंडल के परिश्रम पूर्ण सफर की सराहना की और ढेर सारी मंगल कामनाएं वर्षगांठ की पूर्व संध्या दी. संपादक अनिल जुगलकिशोर अग्रवाल और प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल के अनेक वर्षो के सतत प्रयासों , परिश्रम, निरंतरता को सलाम करने के अंदाज में शुभकामनाएं दी है

* अच्छा पेपर है अमरावती मंडल, हमारी शुभकामनाएं
अमरावती मंडल के 32 वें वर्धापन दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जिले की पूर्व सांसद एवं भाजपा नेत्री नवनीत राणा ने कहा कि, अमरावती मंडल अपने-आप में एक अच्छा अखबार है, जिसने विगत तीन दशकों के दौरान अमरावती शहर व जिले सहित संभाग में अपनी एक अलग जगह और पहचान बनाई है. रोजाना शाम में प्रकाशित होनेवाले दैनिक अमरावती मंडल में दिनभर की तमाम ताजातरीन खबरों का समावेश रहता है. जिसके चलते सभी लोग हर शाम दैनिक अमरावती मंडल का बडी बेसब्री के साथ इंतजार करते है. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अमरावती मंडल की 32 वीं वर्षगांठ पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ ही कहा कि, दैनिक अमरावती मंडल का यह सफर आगे भी इसी तरह चलता रहे और यह अखबार निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति करें.

अमरावती मंडल की सभी को आदत
राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल बोंडे ने ा अमरावती मंडल के 31 वर्ष पूर्ण होने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अमरावती क्षेत्र के लोगों को परिपूर्ण सांध्य दैनिक पढने की आदत अमरावती मंडल ने लगा दी है. इलेक्ट्रानिक मीडिया के इस दौर मेें भी अमरावती मंडल दिनभर की ताजा तरीन खबरें और घटनाक्रम तुरंत देता हैं. उसकी ब्रेकिंग न्यूज भी हिट होती है. अब समाचार पत्र का यू ट्यूब चैनल मंडल न्यूज भी अपनी विवरशीप और व्याप बढा रहा है. इसके पीछे दोनों भाईयों अनिल अग्रवाल और राजेश अग्रवाल का कडा परिश्रम एवं सातत्य है. लोगों के दिल में अमरावती मंडल ने जगह बना ली है. इसके पीछे कारण भी है. अन्यायग्रस्त लोगों की आवाज अमरावती मंडल बन जाता है. उन्हें न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करता है. सरकार और समाज तक अपनी बात, गुहार पहुंचाने का एक सशक्त प्लेटफार्म अमरावती मंडल बना है. जहां सभी अपनी बात रख सकते हैं. 31 वर्ष पूर्ण हो गये हैं. कह सकते हैें कि अमरावती मंडल प्रौढ हो गया है. मैच्योर हो गया है. निश्चित ही टीम अमरावती मंडल सफल 31 वर्ष के लिए बधाई व अभिनंदन का पात्र है.

जानदार पत्रकारिता की मिसाल
जिले के सांसद तथा कांग्रेस नेता बलवंत वानखडे ने कहा कि अमरावती मंडल सांध्य दैनिक के रूप में नहीं तो परिपूर्ण दैनिक के रूप ें में जिले के पाठक वर्ग के दिलों पर राज करता है. जानदार पत्रकारिता की मिसाल बना है. शाम होते ही सबसे पहले अमरावती मंडल समाचार पत्र का सभी को इंतजार रहता है. हम राजनेताओं को अनेक समाचार, समस्याएं, लोगों की शिकायतें और दिक्कतें समाचार पत्रों के माध्यम से ही ज्ञात होती है. इसमें अमरावती मंडल अव्वल हैं. मंडल ने सदैव जनता की आवाज बुलंद की हैं. इतना ही निष्पक्ष यह समाचार पत्र हैं. इसके लिए संपादक अनिल अग्रवाल और प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल बधाई तथा अभिनंदन के पात्र हैं. दोनों भाईयों के साथ समस्त अमरावती मंडल टीम दिन और रात मेहनत करती है. लगातार सक्रिय रहती हैं. देर रात की घटनाएं हो या दोपहर के ताजा तरीन घटनाक्रम सभी अमरावती मंडल प्रमुखता से कवर करता आया है. अमरावती मंडल ने साहसी पत्रकारिता का भी परिचय दिया हैं. मुझे गौरव है कि संपादक अनिल अग्रवाल और राजेश अग्रवाल से मेरे व्यक्तिगत बहुत अच्छे, घनिष्ठ संबंध हैं. दोनों अग्रवाल बंधु अपने समाचार पत्र के लिए सतत नये आयाम और उपक्रम के बारे में विचारशील हैं. आज 32 वें वर्ष में पदार्पण करते हमारे अपने प्रिय अमरावती मंडल दैनिक को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं.

जिले का सबसे प्रमुख वर्तमान पत्र
उच्च सदन विधान परिषद के सभासद और राकांपा के वरिष्ठ नेता संजय खोडके ने अग्रवाल बंधु राजेश और अनिल अग्रवाल को अमरावती मंडल के 31 वर्ष पूर्ण होने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले टेबलाइड आकार और ट्रेडल मशीन पर यह समाचार पत्र प्रारंभ किया गया था. अपने समर्पण और परिश्रम के बूते दोनों भाईयों अनिल तथा राजेश ने आज इसे जिले का सबसे प्रमुख वर्तमान पत्र बना दिया है. शाम 6 बजते ही अमरावती के राजनेताओें, व्यापारियों, सर्व सामान्य को अमरावती मंडल का इंतजार रहता हैै. सांध्य दैनिक अमरावती मंडल में सभी प्रकार के समाचार और अपडेट पढने मिल जाते हैं. एक बात विशेष रूप से कहना चाहूंगा कि अमरावती मंडल की पोलिटिकल बातमी सटिक जानकारी से परिपूर्ण रहती है. अमरावती मंडल ने अपने सोर्सेस काफी अच्छे डेवलप किए हैं. उसी का यह परिणाम है. शाम को अमरावती के प्रत्येक को यहां की घटना, दुर्घटना और अन्य अपडेट के लिए अमरावती मंडल की प्रतीक्षा रहती है.

विदर्भ का चर्चित अखबार
शहर की विधायक और राकांपा नेता सुलभा संजय खोडके ने अमरावती मंडल के 31 वर्ष पूर्ण होने पर अपार प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अमरावती मंडल में इतना कुछ होता है कि यह विदर्भ का प्रमुख और चर्चित समाचार पत्र बन गया है. निश्चित ही दोनों अग्रवाल भाईयों राजेश अग्रवाल तथा अनिल अग्रवाल के साथ संपूर्ण अमरावती मंडल टीम की मेहनत का सुफल हैं. कल की खबर आज ही पता चल जाती है. सभी विषयों को लेकर चलते हैं. फिर वे सामाजिक हो या राजकीय. सुलभा खोडके ने कहा कि राज्य में, क्षेत्र में क्या चल रहा है तथा कौन सी प्रमुख जन समस्या है, व्यापारियों की समस्या है आदि प्रमुखता से प्रकाशित की जाती है. जिससे हम राजनेताओं को भी बडी हेल्प होती है. अमरावती मंडल की बदौलत अनेक समस्याओं का निराकरण तत्परता से हुआ है.

लोकतंत्र की सेवा करता अमरावती मंडल
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता यशोमती ठाकुर ने भोपाल से शुभकामना संदेश भिजवाया. उसी प्रकार उन्होंने अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल और प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल को फोन कर बधाई व शुभकामनाएं दी. पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि देखा जाए तो शून्य से विश्व निर्माण करने जैसी अपार मेहनत अग्रवाल बंधुओं ने की है. आज भी निरंतरता कायम हैं. अमरावती में प्रत्येक को अमरावती मंडल में क्या छपा है, इसकी उत्सुकता रहती है. बल्कि समाज का विश्वास अमरावती मंडल ने प्राप्त किया है. लोकतंत्र की सेवा अमरावती मंडल ग्रुप बखूबी कर रहा हैं. पक्ष और विपक्ष दोनों की बात प्रमुखता से जनता तक पहुंचाने में मंडल का कोई सानी नहीं. उन्होंने शुभकामना दी कि आगे भी यह क्रम अनवरत रहेगा. अमरावती मंडल यहां के लोगों की आवाज बुलंद करता रहेगा. समाज में अच्छे कार्यो की सराहना भी अमरावती मंडल करता है.

प्रेजेंटेशन अत्यंत आकर्षक
तिवसा के विधायक एवं बीजेपी नेता राजेश वानखडे ने वर्धापन दिवस पर अमरावती मंडल टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमरावती मंडल शानदार सांध्य दैनिक हैं. सभी समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होते हैं. उसका प्रेजेंटेशन अत्यंत आकर्षक हैं. सभी शाम के समय अमरावती मंडल समाचार पत्र का बेताबी से इंतजार करते हैं. राजनेता,कार्यकर्ता, व्यापारी, उद्यमी, बिल्डर्स सभी की आवाज अमरावती मंडल ने गत 31 वर्षो में बुलंद की है. इसके लिए अमरावती मंडल के प्रति एक जनप्रतिनिधि के रूप में देखा जाए तो आभार भी व्यक्त करना चाहिए. अनेकानेक मुद्दे और विषय अमरावती मंडल की बदौलत प्रकाश में आए हैं. हम जन प्रतिनिधियों को भी इसका सहयोग मिलता है. कई विषय उठाने में सहायता होती है. कई मुद्दे हल करने में और अमरावती में नये प्रकल्प लाने व साकार करने में अमरावती मंडल का योगदान अहम हैं. दोनों अग्रवाल बंधु अनिल जी और राजेश जी तथा समस्त टीम आज के अवसर पर बधाई व शुभकामना की पात्र है. अनेक मंगल कामनाएं !

हमेशा सच्चाई लिखता अमरावती मंडल
अचलपुर के विधायक, बीेजेपी नेता प्रवीण तायडे ने अमरावती मंडल के 31 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य सर्वप्रथम मंडल टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अमरावती मंडल हमेशा से ही सच्चाई लिखता आया है. समाज का आईना हैं. सबसे पहले समाचार देता है. सभी स्तरों की समस्या का निवारण करता हैं. 31 साल का अनुभव बेहतरीन रहा है. अमरावती के लोग अमरावती मंडल को पसंद करते हैं. स्नेह करते हैं. शाम होते ही अमरावती मंडल की प्रतीक्षा हम सभी करते हैं. कई बार तो रविवार को अमरावती मंडल की राह देखी जाती हैं. फिर याद आता है कि आज रविवार है. ऐसे में अग्रवाल बंधुओं से विनती है कि रविवार को भी प्रकाशन शुरू करें. आनेवाले दिनों में स्थानीय निकायों के चुनाव है. जिसमें अमरावती मंडल की निष्पक्ष खबरों का सभी पाठकों को चाव और अपेक्षा रहेगी.

अमरावती की तरक्की में योगदान
मोर्शी के विधायक उमेश यावलकर ने कहा कि अमरावती मंडल 31 वर्षो का हो गया है. यह बडी प्रसन्नता की बात हैं. निश्चित ही अग्रवाल बंधुओं के प्रयासों की बदौलत समाचार पत्र ने बडा मुकाम हासिल किया है. यात्रा अभी भी चल रही है. अमरावती की प्रगति में सांध्य दैनिक अमरावती मंडल का योगदान और सहयोग उल्लेखनीय रहने की बात यावलकर ने कही. उमेश यावलकर वरूड के नगराध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमरावती में कई बडी परियोजनाएं लाने और साकार करने की दिशा में निश्चित ही अमरावती मंडल का समाचार पत्र के रूप में महत्वपूर्ण योगदान हैं. हिन्दी पत्रकारिता को नये आयाम अमरावती मंडल ने दिए हैं. जनता के इश्यू उठाते रहे हैं. सामान्य लोगों का पक्ष अमरावती मंडल लेता रहा है. समस्त टीम अमरावती मंडल को बधाई और शुभकामनाएं .

प्रदेश का सबसे लोकप्रिय सांध्य दैनिक
कांग्रेस नेता और पूर्व पालक मंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने अमरावती मंडल के 31 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य संपादक अनिल अग्रवाल और प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अमरावती मंडल ने समूचे राज्य में सबसे पापुलर सांध्य दैनिक होने का मान प्राप्त किया है. इसके लिए अमरावती मंडल की समस्त टीम बधाई की पात्र हैं. टीम लगातार परिश्रम करती है. सतत सक्रिय रहती है. चुनाव के दिनों में कामकाज बढ जाता है. फिर भी प्रत्येक अपडेट अब नई तकनीक को अपनाकर मोबाइल हैंडसेट पर उपलब्ध कराने में भी अमरावती मंडल अव्वल है. अमरावती मंडल का इम्पैक्ट शानदार है. इसके लिए अमरावती मंडल का कंटेंट क्वालिटी होना रहा हैं. सभी क्षेत्र वर्ग के लोगों की समस्या, आवाज उठाने में अमरावती मंडल सक्रिय रहा है. इसीलिए आज 31 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. 31 वें वर्ष में पदार्पण करते अमरावती मंडल की समस्त टीम को बधाई देते हैं. यह समाचार पत्र लगातार तरक्की की राह पर आगे बढता रहें.

सच्ची और निर्भीक पत्रकारिता
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत ने अमरावती मंडल की व्यापक सफलता के लिए अनिल अग्रवाल और राजेश अग्रवाल के कडे परिश्रम को श्रेय देते हुए कहा कि सच्ची और निडर पत्रकारिता का आदर्श हैं. शेखावत ने कहा कि लगातार प्रयत्न जारी रहते हैं. टीम अमरावती मंडल सतत सक्रिय होती है. मंडल के अपडेटस भी सोशल मीडिया पर हीट हैं. शाम 5 बजे से ही समस्त जिले के लोग अमरावती मंडल समाचार पत्र की राह देखते हैं. इसका कारण भी है कि शहर और जिले की सभी घटनाएं, उपक्रम, कार्यक्रम, प्रोजेक्ट की जानकारी मिल जाती है. अमरावती मंडल टॉप पर पहुंचा है. इसके पीछे सभी का कठोर परिश्रम है ही. उतनी ही अच्छी पत्रकारीय समझ भी है. निडरता अमरावती मंडल की बडी विशेषता है. राजेश अग्रवाल और अनिल अग्रवाल को बहुत- बहुत बधाई देते हैं.

गे्रट लोकल न्यूज पेपर
क्रेडाई के अमरावती अध्यक्ष राजन पाटिल ने कहा कि अमरावती मंडल के 31 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. हमारे अमरावती मंडल परिवार से अच्छे संबध हैं. सभी लोग अच्छे हैं. अमरावती का ग्रेट लोकल न्यूज पेपर हैं. जिसमें कल की खबर आज ही आ जाती है. तुरंत जानकारी और लोकल कवरेज में अमरावती मंडल अद्बितीय हैं. इसके लिए टीम अमरावती मंडल को बहुत- बहुत बधाई.

मंडल के अपडेट्स बेहतरीन
शहर के प्रसिध्द न्यूरो सर्जन डॉ. आनंद काकाणी ने कहा कि उन्हें समाचार देखने का समय आम तौर पर शाम को ही मिल पाता हैं. अत: अमरावती मंडल का नियमित वाचक हूं. सभी विषयों को अमरावती मंडल बहुत अच्छे तरीके से पेश करता है. निश्चित ही अमरावती मंडल की पत्रकारिता क्षेत्र के विकास में सहायक बनी हैं. कोरोना महामारी के समय से अमरावती मंडल के अपडेट आने शुरू हुए हैं. यह बेहतरीन है. हम जैसे चिकित्सा पेशा से जुडे लोगों को कम ही समय मिल पाता है. उसमें यह अपडेट हमें बडे लुभाते है और लगभग संपूर्ण जानकारी दे देते हैं. अमरावती मंडल देखा जाए तो शाम को ही पूरे दिन की खबरें दे देने के मामले में वरदान समान हैं. टीम अमरावती मंंडल को 31 वर्ष पूर्ण करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं !

मंडल का प्रकाशन मेरे लिए सुविधाजनक
शहर की अग्रणी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के कर्णधार और सफल टैक्स सलाहकार एड. आरबी अटल ने अमरावती मंडल के 31 वर्ष पूर्ण होने पर अपार प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास की अच्छी बुरी घटनाओं से अपडेट रहना चाहिए. इसके लिए हम समाचार पत्र पढते हैं. वकील का व्यवसाय होने से हमें समाचार पत्र पढने का समय दोपहर बाद ही मिलता है. ऐसे में सांध्य दैनिक अमरावती मंडल का प्रकाशन मेरे लिए बडा सुविधाजनक हो गया. जिले और क्षेत्र की ताजा तरीन घटनाओं, कार्यक्रमों, राजकीय व सामाजिक अपडेट अमरावती मंडल के माध्यम से शाम को ही पता चल जाते. जिससे अगले दिन का शेडयूल तय करने में भी कई बार मदद हो जाती. हिन्दी समाचार पत्र होने से अमरावती मंडल ने अमरावती के सभी हिन्दी भाषियों को जोड रखा है. निश्चित ही गत 31 वर्षो में सभी समाज के लोगों, विभिन्न वर्गो को अमरावती मंडल में सम्मानपूर्वक स्थान दिया है. इसके लिए अमरावती मंडल की सभी टीम बधाई व अभिनंदन की पात्र है. अमरावती मंडल के संचालक राजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल बडे मिलनसार व्यक्तित्व हैं. उनके पिता जुगलकिशोर जी से भी मेरा गहरा परिचय रहा हैं. एक दो बार घर पर जाना हुआ है. उस समय नहीं लगता था कि अमरावती मंडल इतने बडे लेवल तक पहुंच जायेगा. पत्रकारिता के प्रति अमरावती मंडल का समर्पण सराहनीय है. सभी को प्रभावित करता है. सकारात्मक समाचार बढे तो समाज में वैसी पॉजिटीव वेव व्याप्त होती है. अनिलजी और राजेश जी सकारात्मक कार्यो से वह लहर चहुंओर प्रसारित कर रहे हैं.

शाम को ही मिल जाती लोकल अपडेट
अभिनंदन को- ऑपरेटिव बैंक के सफल, सुघड अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने कहा कि अमरावती मंडल के माध्यम से शाम को ही संपूर्ण क्षेत्र और जिले की अपडेट मिल जाती है. हमारे जैसे वकीलों के लिए यह समाचार पत्र बडा उपयोगी है. निश्चित ही तीन दशक से अधिक समय निरंतर और स्तरीय कंटेंट के साथ समाचार पत्र प्रकाशित करने की चुनौती राजेश भाई और अनिल भाई के परिश्रम से संभव हुई हैं. अमरावती मंडल दिनोंदिन प्रगति पथ पर आगे बढे, यही शुभकामना उसकी वर्षगांठ की पूर्व संध्या देना चाहता हूं. समस्त टीम अमरावती मंडल को बधाई.

बडा एक्टीव है अमरावती मंडल
शहर के बडे चर्चित मॉल टीसीसी की संचालिका और सीए शाखा की पूर्व अध्यक्षा सीए अनुपमा लढ्ढा ने अमरावती मंडल को वर्धापन दिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंडल के सभी लोग बडे को- ऑपरेटिव हैं. अमरावती शहर और जिले में जिस प्रकार घटनाओं, इवेंट्स को कवर किया जाता है उससे स्पष्ट है कि अमरावती मंडल बडा एक्टीव है. 31 साल पूर्ण होने पर बहुत- बहुत बधाई. अमरावती मंडल का कामकाज मुझे बडा साफ सुथरा लगता है. ऐसा ही कार्य अगले 30 वर्षो तक जारी रहने की शुभकामनाएं देती हूं. अमरावती में बिजनैस, उद्योग, स्टार्टअप और अन्य क्षेत्र में बडी संभावनाएं हैं. जिसमें अमरावती मंडल प्रभावी भूमिका निभाता आया है.

मंडल की सफलता नेत्रदीपक
अमरावती टैक्स बार असो. के अध्यक्ष और सीए शाखा के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं सफल टैक्स सलाहकार सीए दामोदर खंडेलवाल ने कहा कि गत 31 वर्षो से निरंतर प्रकाशन अपने आप में बडी बात है. अमरावती मंडल की सफलता नेत्रदीपक है. दोनों भाईयों अनिल जी और राजेश जी ने बडा परिश्रम किया है. छोटी -छोटी बातोें पर गौर किया, काम किया. जिससे आज अमरावती मंडल का नाम है. ब्रांड हैं. 31 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य टैक्स बार असो. की तरफ से टीम अमरावती मंडल को बहुत- बहुत बधाई व शुभकामनाएं.

मंडल का कवरेज बहुत अच्छा
सीए शाखा अमरावती की अध्यक्षा सीए दिव्या त्रिकोटी ने कहा कि अमरावती मंडल का सभी घटनाओं, इवेंट्स का कवरेज बहुत बढिया होता है. हमारी ब्रांच में भी अमरावती मंडल का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. निश्चित ही गत तीन दशकों में अमरावती मंडल ने परिश्रम पूर्वक यह नाम हासिल किया है. 31 वर्ष पूर्ण होने और 32 वें वर्ष में पदार्पण करने उपलक्ष्य संपादक अनिल अग्रवाल और प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल को बधाई देना चाहती हूं. टीम अमरावती मंडल के लिए यही शुभकामना है कि अपना शानदार कार्य जारी रखें. अमरावती रोज शाम को अपने प्रिय समाचार पत्र का इंतजार करता है.

पिंटू खोरगडे लाकर देता और कहता मंडल पढो
शहर के सर्वाधिक समय तक महापौर रहे विलास इंगोले ने कहा कि अमरावती मंडल की जिले और क्षेत्र के प्रमुख समाचार पत्र के रूप में सफलता के पीछे दोनों भाईयों अनिल जी और राजेश जी का समर्पण हैं. कांग्रेस नेता इंगोले ने कहा कि 31 साल पहले जब अमरावती मंडल का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था तब प्रतिष्ठित सराफा व्यापारी पिंटू उर्फ अभय खोरगडे उनके पास अमरावती मंडल पेपर लाकर इसे पढने के लिए कहते. आज अमरावती मंडल सभी की चाहत बन गया है. व्यापारी हो या राजनेता अथवा सामान्य लोग भी अमरावती मंडल पढना अनिवार्य मानते हैंं. यह बडी उपलब्धि हैं. इसके लिए राजेश भाई और अनिल भाई बधाई के पात्र हैं.





