ज्वार की सरकारी खरिदी नई हुई शुरू
किसान परेशान और भ्रमित

*सांसद वानखडे ने जिलाधिकारी से की हस्तक्षेप कि मांग
अमरावती/दि.1 – जिले में रबी सीजन के दौरान बडी संख्या मे किसानो ने परंपरागत ज्वार की खेती की थी अनुकूल मौसम के चलते इस बार उत्पादन उल्लेखनिय रहां इसके बाद सैकडो ज्वार उत्पादक किसानो ने अपनी उपज की सरकारी खरीदी केलिए जिला मार्केटींग फेडरेशन में पंजीयन करवाया.
लेकिन खरीदी प्रक्रिया अब तक शुरू नही हो सकी है. सरकारी खरीदी में हो रही देरी से किसान परेशान ओर भ्रमित है. इस विषय पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने संज्ञन लेते हुण जिलाधिकरी से तत्काली हस्तक्षेप की मांग की है उन्होंने कहा कि किसानो ने भरोसे के साथ ज्वार की पैदावर की लेकिन अब समर्थन मूल्य पर खरीदी न होने से किसानो को घाटा सहना पड रहा है.
खरीप सीजन सिर्फ, किसान परेशान
खरीप सीजन कि तैयारोयों के बीच किसान अपने रबी उत्पाद का स्टाक खाली कर रहा चाहते है लेकिन खरीदी न होने से वे आर्थिक संकट ने भसे हुए है किसाने की ओर से लगातार मिल रही शिकायतो के बाद सांसद वानखडे ने जिलाधिकारी से मिलकर पंजीकृत ज्वार की तुरंत खरेदी किए जाने की मांग की जिलाधिकारी ने जिला मार्केटींग फेडरेशन के अधिकारीयो सें चर्चा कर त्वरीत खरीदी सुनिश्चित करने का आश्वसन दिया.





