एएमए के ग्रोथ सीरीज 2025 का सफल समापन

अमरावती/दि.1-अमरावती मैनेजमेंट असोसिएशन एएमए ने अपनी ग्रोथ सीरीज 2025 का सफल समापन 28 और 29 जून को आयोजित दो उच्च-गुणवत्ता और ज्ञानवर्धक सत्रों के साथ किया. यह सत्र एएमए के सदस्य और उनके कर्मचारियों के लिए आयोजित किए गए थे.
28 जून को एएमए ने अपने सदस्य संगठनों के कर्मचारियों के लिए एक विशेष एम्प्लाई एम्पावरमेंट सत्र आयोजित किया, जो विशेष रूप से सेल्स और मार्केटिंग विभाग पर केंद्रित था. चार घंटे के इस वर्कशॉप का शीर्षक था सेल स्मार्ट एन्ड निगोशिएट स्मार्ट, जिसे विनायक गव्हाणकर ने बेहद ऊर्जा और व्यावहारिक दृष्टिकोण से संचालित किया. सत्र के अंत में एक इंटरैक्टिव एक्टिविटी हुई, जिसे प्रतिभागियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
29 जून को एएमए सदस्यों के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें फायनांशियल लिटरेसी और कार्पोरेट फायनान्स पर चर्चा हुई. यह सत्र स्मार्ट व्यवसायिक निर्णय लेने की दिशा में एक उपयोगी मार्गदर्शन साबित हुआ और एएमए के वैकल्पिक रविवार शिक्षण परंपरा का हिस्सा रहा.
विनायक गव्हाणकर ने दोनों सत्रों का संचालन किया और उन्होंने न केवल व्यावसायिक ज्ञान साझा किया बल्कि अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए. उन्होंने बताया कि कैसे कई सफल उद्यमी और व्यावसायिक नेता एएमए जैसे मंचों को अपने निरंतर विकास, जोश और नई स्किल्स सीखने के लिए श्रेय देते हैं – जो कि उनके सफलता का आधार है. यह सत्र एएमए ग्रोथ सीरीज 2025 का अंतिम चरण था. अब एएमए जल्द ही अगले तीन महीनों के लिए एक नई सीरीज शुरू करने जा रहा है, पॉलिसी टू इन्नोवेशन जिसमें और भी ज्ञानवर्धक व इंटरेक्टिव सत्र होंगे.

 

Back to top button