शहर को सुंदर बनाउंगी : सौम्या शर्मा
महिला मंडल ने किया मनपा आयुक्त का सत्कार

अमरावती/ दि. 2-महानगरपालिका की नवनियुक्त आयुक्त आईएएस आफीसर सौम्या शर्मा- चांडक का सोमवार माहेश्वरी महिला मंडल ने भावभिना सत्कार किया. साथ ही उनसे चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कैसे अपनी दिव्यांगता पर संघर्ष के साथ मात कर यूपीएससी का एक्जाम देकर राष्ट्रीय स्तर पर 9 वें क्रमांक पर पहुंची और मुकाम हासिल किया. इसकी जानकारी दी.
यह मारवाडी समाज के लिए बडे गर्व की बात है. हर महिला के लिए आयुक्त का व्यक्तित्व प्रेरणादायी है. उन्होंने बच्चों के लिए भी करियर गाईड लाइन पर भी बात करने की इच्छा जताई . उल्लेखनीय है कि आयुुक्त शर्मा ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुुए अमरावती को स्वच्छ, सुंदर बनाने तत्काल कार्य आरंभ कर दिया है. उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा जताई है. इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष माधुरी करवा, सचिव कविता मोहता, कोषाध्यक्ष सोनाली राठी, राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, पूर्व नगर सेविका रश्मि नावंदर, विदर्भ पूर्व अध्यक्ष मालती सिकची, अनीता मंत्री, सरोज चांडक ने बुके देकर आयुक्त का सत्कार किया. सभी ने अमरावती को स्वच्छ, सुंदर बनाने का सपना साकार करने के लिए सहयोग करने की बात भी कही.





