महिला डॉक्टर को 45 लाख का चूना
शेयर मार्केट में लाभ का लालच

अकोला/ दि. 2- गौरक्षण रोड की एक क्लीनिक की संचालिका को शेयर मार्केट में फटाफट मुनाफा कमाकर लालच दिखाकर 45 लाख 66 हजार रूपए का प्रॉड किया गया. खदान थाने में महिला ने शिकायत दी है. पुलिस ने रत्नेश मधुकर नाम के आरोपी के विरूध्द अपराध दर्ज किया है.
दर्ज एफआयआर के अनुसार पिछले वर्ष 1 जुलाई को उन्हें अनजान नंबर से कॉल आयी. उस व्यक्ति ने अपना नाम रत्नेश मधुकर बताया. उसने यह भी कहा कि शेयर बाजार में निवेश करने पर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. महिला चिकित्सक ने इंकार कर दिया.
फिर भी अज्ञात आरोपी ने उन्हें मुनाफे का लोभ दिखाया. स्वस्तिका अॅप से 1 लाख रूपए निवेश करवाए. जो डूब गये. फिर 30 हजार रूपए निवेश करवाए. सॉफ्टवेयर पर उन्हें 30 हजार के 2 लाख 33 हजार हो जाने का दर्शाया गया. उपरांत लॉगिंग के लिए यूजर आयडी और पासवर्ड भेजकर 5 लाख की राशि का निवेश करने कहा गया. महिला डॉक्टर के साथ लगातार धोखा हो रहा था. अगस्त 2024 से अप्रैल 2025 दौरान 25 लाख रूपए उक्त सॉफ्टवेयर में निवेश किए गये. इसके अलावा 15 अप्रैल तक उन्हें लगातार संपर्क कर लाभ और अधिक दिलाने का लोभ दिखाया गया. उनके 4566750 रूपए का फ्रॉड हुआ. महिला चिकित्सक ने पैसे वापस लेने का बडा प्रयत्न किया. रत्नेश मधुकर उन्हें टालमटोल कर रहा था. ऐसे में उन्होंने पुलिस की राह ली.





