दमानिया फिर उखडी मुंडे पर
मामला नाबालिग पर रेप का

* एसआयटी गठन पर भी सवाल
बीड/ दि.2 – बीड की कोचिंग क्लास में नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना की विशेष जांच टीम को तहकीकात सौेंपी गई है. इस पर सवाल उठाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानियां पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे को टार्गेट कर रही है. दमानिया ने आज दोपहर विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे से भेंट की. उसके पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की.
क्या है दमानिया का ट्वीट
अंजली दमानिया ने संदेश में लिखा कि इतनी मैत्री? मुंडे ने मांगा और सीएम ने एक दिन में एसआयटी घोषित कर दी? आज दोपहर वह उपसभापति डॉ गोरे से मिलनेवाली है. दमानिया ने लिखा की धनंजय मुंडे के इस विषय पर बोलने से उन्हें काफी गुस्सा आया है. जो व्यक्ती स्वयं महिलाओं को प्रताडित करता है. जिस पर महिला अत्याचार के केसेस है. उसके कहने पर मुख्यमंत्री एक ही दिन में महिला आयपीएस की एसआयटी गठित करते है? बीड की उस नाबालिग को तत्काल न्याय मिलना ही चाहिए. किंतु धनंजय मुंडे को इस विषय में बोलने का अधिकार नहीं है.





