दर्यापुर में ऑटो रिक्शा पल्टा
10 घायल, 3 की दशा चिंताजनक

दर्यापुर / दि.2- अंजनगांव रोड पर तामसवाडी मोड पर आज दोपहर 1 बजे के लगभग एक ऑटो रिक्शा के पलट जाने से 10 यात्रियों के घायल होने का समाचार है. जिसमें महिला सहित 3 मुसाफिरों को अधिक चोटे आने से दर्यापुर अस्पताल में प्रथमोपचार पश्चात अमरावती रेफर किए जाने की संभावना बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऑटो रिक्शा में सवार यह लोग गोंडवाघोली ग्राम के हैं. शाला के कामकाज हेतु दर्यापुर आ रहे थे. उपरोक्त घटना स्थल पर ऑटो रिक्शा पलट गया जिससे चालक सहित सभी 10 सवार जख्मी हो गए. मार्ग से गुजर रहे लोगों ने तत्काल घायलों को दर्यापुर उपजिला अस्पताल लाया. वहां डॉ. पंकज कोरडे और साथियों ने घायलों का उपचार किया. 3 यात्रियों को काफी मार लगा है. उन्हें अमरावती जिला अस्पताल भेजे जाने की संभावना दोपहर को प्राप्त सूचना में बताई गई थी. इस बीच पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच प्रारंभ की.





