विधायक संजय खोडके कल फिर विधान परिषद में उठाएंगे ड्रग तस्करी का मुद्दा

लगातार बढ रही ड्रग तस्करी की वारदातों पर नियंत्रण की उठाएंगे मांग

* दो माह दौरान अमरावती में उजागर हो चुकी है ड्रग तस्करी की 50 वारदातें
* ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर विधान परिषद में होगी चर्चा
अमरावती/दि.2 – अमरावती शहर सहित जिले में अब बडे-बडे महानगरों की तरह नशे के लिए ड्रग्ज जैसे मादक पदार्थों की विक्री होने लगी है और संभ्रांत व धनाढ्य घराणों से वास्ता रखनेवाले युवा बडी तेजी के साथ एमडी ड्रग, हेरोइन व कोकीन जैसे मादक पदार्थों के नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे है. इसमें से एमडी ड्रग का नशा करनेवाले युवाओं की संख्या काफी अधिक है. जिसके चलते ड्रग तस्करों द्वारा चोरी-छिपे तरीके से अमरावती शहर सहित जिले में एमडी ड्रग को तस्करी करते हुए लाया जाता है. जिसका प्रमाण दिनोदिन बढ रहा है और समस्या व स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके द्वारा एमडी ड्रग की तस्करी को रोकने व नियंत्रित करने हेतु विधान परिषद में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया जा रहा है. जिस पर कल सदन में चर्चा होगी, ऐसी जानकारी सामने आई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुलत: अमरावती से वास्ता रखनेवाले विधान परिषद सदस्य संजय खोडके ने अमरावती सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में होनेवाली ड्रग तस्करी को लेकर विधान परिषद में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगा रखा है. जिस पर हकीकत में आज ही प्रश्नोत्तर काल के बाद चर्चा होनी थी. परंतु आज प्रश्नोत्तर काल महज 5 से 7 मिनट में ही निपट गया और पहले से तय किसी अन्य कार्यक्रम के चलते सीएम फडणवीस विधान परिषद से बाहर चले गए. जिसके चलते प्रश्नोत्तर काल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर होनेवाली चर्चा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इन ध्यानाकर्षण प्रस्तावों में सबसे पहला प्रस्ताव अजीत पवार गुट वाली राकांपा के विधायक संजय खोडके की ओर से ही है. जिस पर कल सुबह सदन में कामकाज शुरु होते ही चर्चा की जाएगी.
पता चला है कि, विधायक संजय खोडके ने अपने इस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए राज्य के अन्य हिस्सों के साथ-साथ अमरावती शहर सहित जिले में होनेवाली ड्रग तस्करी का मुद्दा उपस्थित किया है तथा इस प्रस्ताव के जरिए राज्य के युवकों को नशे की गर्त में ढकेलने वाले ड्रग तस्करों के खिलाफ कडे कदम उठाए जाने की मांग भी की गई है. ज्ञात रहे कि, विगत कुछ वर्षों के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में ड्रग तस्करी का प्रमाण काफी हद तक बढ गया है तथा अब तक कई ड्रग तस्कर पुलिस के हत्थे भी चढे है. लेकिन किसी भी मामले में ड्रग तस्करों के खिलाफ कोई कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है. लेकिन अब राज्य सरकार सहित जनप्रतिनिधियों की भूमिका को देखते हुए स्पष्ट है कि, ड्रग तस्करों के खिलाफ जल्द ही कडे कदम उठाए जाएंगे.
बता दें कि, विगत डेढ-दो माह के दौरान ही अमरावती शहर में ड्रग तस्करी की लगभग 50 छोटी-बडी वारदाते उजागर हुई है तथा शहर सहित ग्रामीण पुलिस द्वारा ड्रग की खेप को जब्त किया गया है. आलम यह है कि, अमरावती बडी तेजी से ड्रग तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है और अब अमरावती से नागपुर ड्रग की खेप भेजी जा रही है. इसके अलावा ड्रग तस्करों ने खुद को पुलिस की नजरों से बचाने के लिए महिलाओं व युवतियों को ड्रग पेडलर के तौर पर प्रयोग में लाना शुरु किया है. जिसके तहत महिला व युवतियों की मेकअप कीट में रहनेवाले टैलकम पावडर के डिब्बे को ड्रग तस्करी का जरिया बनाया जा रहा है. कई बार इस तरह के डिब्बो को लेकर चलनेवाली महिलाओं व युवतियों को इस बात का पता ही नहीं रहता कि, वे जाने-अनजाने में ड्रग तस्करी का काम कर रही हैैं. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए विधायक संजय खोडके ने ड्रग के इस अवैध व्यवसाय को समूल नष्ट करने, ड्रग तस्करी पर अंकूश लगाने तथा युवाओं को नशे की गर्त में जाने से बचाने हेतु विधान परिषद में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. जिस पर कल विस्तृत चर्चा होगी, ऐसी जानकारी सामने आई है.

Back to top button