6 माह में 91 किसान आत्महत्या
60 मामले जांच के लिए प्रलंबित

अमरावती/दि.3 – फसलों की बर्बादी, सिर पर चढते कर्ज के बोझ तथा कर्ज अदायगी में नाकामी जैसे तीन प्रमुख वजहों की वजह से हुई किसान आत्महत्याओं के मामलों में आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार को सहायता अनुदान के तौर पर मदद प्रदान की जाती है. विगत 6 माह के दौरान जिले में 91 वे किसानों द्वारा आत्महत्या की गई है. जिसमें से 60 मामले अब भी सहायता हेतु जांच के लिए प्रलंबित है.
उल्लेखनीय है कि, किसानों द्वारा मौसम एवं प्रकृति पर भरोसा रखते हुए अपने खेतों में फसलों की बुआई की जाती है. परंतु कई बार प्रकृति व मौसम ही किसानों को दगा दे जाते है. जिसके तहत कभी गिले व कभी सूखे अकाल की वजह से किसानों के खेतों की फसले नष्ट होकर उनके सपने चकनाचूर हो जाते है. खेतों में फसलों की सतत बर्बादी होने के चलते किसानों के सिर पर कर्ज का पहाड लगातार बढता जाता है और किसान लगातार आर्थिक दुष्चक्र में फंस जाते है. जिसके चलते वे कई बार आत्मघाती कदम भी उठा लेते है. आत्महत्या कर चुके किसानों को बेसहारा छोडने की बजाए सरकार द्वारा ऐसे किसानों के परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिसके तहत 70 हजार रुपए की रकम को नकद स्वरुप में किसान परिवारों के सुपूर्द किया जाता है. वहीं 30 हजार रुपए उनके बैंक खाते में जमा कराए जाते है. परंतु अक्सर ही यह शिकायतें सामने आती है कि, आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों को सरकारी सहायता हेतु पात्र या अपात्र ठहराने की प्रक्रिया काफी लंबी चलती है और ऐसे परिवारों को सरकारी सहायता मिलने के लिए लंबा इंतजार करना पडता है.
जानकारी के मुताबिक जारी वर्ष के दौरान अमरावती जिले में 1 जनवरी से 30 जून तक 6 माह में 91 किसानों ने आत्महत्या की. जिसमें से 60 मामले अब भी जांच के लिए प्रलंबित रखे गए है. ऐसे में निधि देने का प्रावधान रहने के बावजूद भी आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों को सही समय पर मदद नहीं मिल पाती.
* केवल 18 मामलों को माना गया पात्र
जिले में जनवरी से जून माह तक हुई 91 किसान आत्महत्याओं में से केवल 18 मामलों को सरकारी सहायता हेतु पात्र माना गया. एवं 13 मामलों को अपात्र ठहराया गया. जिनमें कोई सरकारी सहायता नहीं दी जाएगी. वहीं 60 मामलों को जांच के नाम पर फिलहाल प्रलंबित रखा गया है.
* जिले में महिनानिहाय किसान आत्महत्या
जनवरी – 13
फरवरी – 10
मार्च – 18
अप्रैल – 18
मई – 25
जून – 07





