‘डीडीआर’ एक्शन मोड पर, सहायक निबंधक को नोटिस
सूचना फलक नहीं रहने पर संबंधित साहूकार का लाईसेंस रद्द करने के आदेश

अमरावती/दि.5– जिले में एक भी लाईसेंसधारक साहूकार के यहां ब्याज दर संबंधी सूचना फलक नहीं रहने की खबर सामने आते ही जिला उपनिबंधक (डीडीआर) शंकर कुंभार ने इसकी गंभीर दखल लेते हुए, इस बारे में अमरावती तहकील के उपनिबंधक एवं जिले के सभी 13 तहसील सहनिबंधकों के नाम नोटिस जारी की. साथ ही साहूकार के यहां सूचना फलक नहीं रहने पर लाईसेंस रद्द करने के संबंधित प्रस्ताव भेजने का आदेश जारी किया. बता दें कि, जिले में मार्च 2024 तक 635 लाईसेंसधारक साहूकार सरकारी रिकॉर्ड पर थे. जिसमें से 460 साहूकारों ने वर्ष 2024-25 के लिए लाईसेंस नूतनीकरण हेतु आवेदन किया है. इसमें से लाईसेंस हेतु नूतनीकरण करनेवाले साहूकारों के मकान, दुकान व प्रतिष्ठान पर प्रत्यक्ष भेंट देकर पावती पुस्तक क्रमांक 10 व 11, वार्षिक हिसाब पत्रक क्रमांक 14, पु ंजी खाता वही व कीर्द खाता वही की जांच करने की भेंट रिपोर्ट जीपीएस फोटो सहित अब तक प्रस्तुत नहीं किए जाने की बात भी जिला उपनिबंधक द्ारा जारी पत्र में दर्ज की गई है तो संबंधित सहायक निबंधक पर होगी कार्रवाई साहूकारों द्वारा अपने व्यवसाय के स्थान पर ब्याज दर से संबंधित सूचना फलक लगाया गया है अथवा नहीं, इसकी उलट टपाली रिपोर्ट डीडीआर ने मांगी है. ब्याज दर का सूचना फलक नहीं रहने पर संबंधित साहूकार के लाईसेंस को रद्द करने का प्रस्ताव सहायक निबंधक द्वारा नहीं भेजे जाने पर सरकारी कामकाज में अनियमितता व कोताही का मामला मानते हुए संबंधित सहायक निबंधक के खिलाफ प्रशासकीय कार्रवाई की जाएगी, ऐसा भी डीडीआर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है अब शहर के साहूकारों पर नजर ग्रामीण क्षेत्र की सभी तहसीलों में साहूकारों के व्यवसाय स्थल पर ब्याज दर से संबंधित सूचना फलक लगे हुए है. परंतु अमरावती शहर में रहनेवाले कई साहूकार ऐसा करने में टालमटोल कर रहे है. क्योंकि अब जिला उपनिबंधक के पथक द्वारा सभी लाईसेंसधारक साहूकारों के यहां भेंट दी जाएगी और जहां पर सूचना फलक नहीं लगे रहेंगे, उस साहूकार का लाईसेंस रद्द करने का प्रस्ताव डीडीआर को भेजा जाएगा. जिसके चलते स्पष्ट है कि, बहुत जल्द अमरावती शहर में रहनेवाले लाईसेंसधारक साहूकारों को डीडीआर की ओर से की जानेवाली कार्रवाई का सामना करना पड सकता है.





