नि:शुल्क स्वास्थ्य व रक्त जांच शिविर

112 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

* रोटरी मिडटाउन, युवा स्वाभिमान पार्टी का आयोजन
अमरावती /दि.9-आषाढी एकादशी के अवसर पर 6 जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में जिजाउ भवन साई नगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया था.जिसमें 112 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ लिया. शिविर में नागरिकों को मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया. शिविर में डॉ. कल्पना अग्रवाल (सामान्य रोग विशेषज्ञ), पार्वती मोरे (माधवबाग साई नगर), डॉ. मंजुषा देशमुख (त्वचा रोग विशेषज्ञ), मनमोहन सोनी (दंत चिकित्सक) ने अपनी सेवाएं दी. शिविर के दौरान नेत्र के प्रति जागृकता के लिए चंद्रकांत पोपट एवं प्रो. मुकेश लोहिया ने मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन अध्यक्ष आशीष मोंगा, सचिव मनमोहन सोनी सदस्य नीता कक्कड, मनीषा चांडक, दर्शन भुत, सचिन आगीवाला, कुुंजन वेद, आनंद मालपानी, प्रसाद मोरे, उपस्थित थे. शिविर का सफल संचालन हरिना फाउंडेशन द्बारा किया गया था. जिसमें महालक्ष्मी पॅथेलॉजी लैब द्बारा मुफ्त रक्तजांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

Back to top button