पति ने की पत्नी का गला रेतकर हत्या

थाने पहुंचकर किया अपराध कबुल

पुसद /दि.9-शहर के वसंत नगर स्थित टिपू सुलतान चौक परिसर में एक पति ने अपनी पत्नी की मुर्गा काटने की छुरी से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. यह वारदात मंगलवार की रात 3 बजे हुई. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद पति खुद थाने में पहुंचा और अपराध कबूल किया.
मृतक सानिया कुरैशी (22) तथा आरोपी आसिफ शफी कुरैशी (28) है. टीपू सुलतान चौक निवासी आसिफ और सानिया का दो वर्ष पूर्व निकाह हुआ था. आसिफ चिकन बेचने का धंदा करता है. कंधार तहसील की सावर निवासी सानिया निकाह के बाद पुसर आयी थी लेकिन उसका पति के साथ अक्सर विवाद होता था. विवाद से त्रस्त होकर सानिया मायके चली गई थी. दो- तीन दिन पूर्व समाज के लोगों ने उसे समझाकर ससुराल भेजा था. घटना के पूर्व पति- पत्नी के बिच जोरदार झगडा हुआ इसके बाद पति आसिफ ने सानिया के गले पर छूरी से वार कर दिया. जिसमें सानिया की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसिफ खुद वसंत नगर थाने पहुंचा और अपराध कबुल किया. पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस व यवतमाल फॉरेंन्सीक टीम ने पंचनामा किया.

Back to top button