परतवाडा में अवैध सागवान पकडा, लाखों का माल

धारणी-परतवाडा मार्ग की घटना

परतवाडा/दि.10 – अमरावती प्रादेशिक वनविभाग अंतर्गत परतवाडा वनपरिक्षेत्र में एक ऑटो रिक्षा सहित अवैध सागवान वन अधिकारियों ने पकड लिया.
धारण- परतवाडा मार्ग पर अवैध सागवना का यातायात होता रहने की जानकारी के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश वालके ने वनपाल और वनरक्षक की सहायता से 8 जुलाई की रात एमएच 49/ ई- 2303 को रोका और उसकी तलाशी की तब उसमें 0.356 घनमीटर 19 नग सागवान बरामद हुआ. ऑटो रिक्षा चालक तनवीर अहमद अब्दुल रफीक कुरैशी को गिरफ्तार कर 9 जुलाई को न्यायालय में पेश कर 11 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है. अन्य आरोपियों के नाम वन अधिकारियों को मिले है. उनकी तलाश जारी है. मुख्य वनसंरक्षक जयोती बैनर्जी और उपवन संरक्षक धैर्यशील पाटिल, सहायक वनसंरक्षक ज्ञानेश्वर देसाई के मार्गदर्शन में परतवाडा वनपरिक्षेत्र अधिकारी दिनेश वालके, सर्कल अधिकारी अभय चंदेल, पीआर अलोकार, जेटी भारती, एएस पाटिल, आरएम किरपाणे ने यह कार्रवाई की. आगे की जांच परतवाडा के वनपाल कर रहे है.

Back to top button