पुलिस जवान द्बारा पत्नी पर अत्याचार
पीडिता की शिकायत पर परतवाडा थाने में मामला दर्ज

अमरावती/दि.10 -अमरावती ग्रामीण में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी द्बारा अपनी पत्नी पर अमानवीय अत्याचार किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद खलबली मच गई है. 14 साल तक शारीरिक व मानसिक अत्याचार सहन करने के बाद परतवाडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. परतवाडा पुलिस ने आरोपी पति और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पीडिता का विवाह साल 2013 में यवतमाल तहसील के गणेशपुर निवासी अरविंद मारोती केराम के साथ हुआ था. अरविंद केराम फिलहाल अमरावती ग्रामीण के आसेगांव थाने में कार्यरत है. शादी के दो माह बाद आरोपी को शराब की लत रहने से वह अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा. साथ ही सास, ससुर और देवर भी उसे प्रताडीत करते थे. पीडिता को शादी के बाद एक बेटी हुई. लेकिन घर में विवाहीता की जारी प्रताडना के कारण बेटी के जीवन पर गंभीर प्रभाव पडा. इसके पूर्व भी पीडिता ने परतवाडा और आसेगांव थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायते दर्ज की थी. इसके बावजूद पति के व्यवहार में सुधार नहीं हुआ. इस कारण पीडिता ने फिर से परतवाडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस आधार पर पुलिस ने पति अरविेंद केराम, ससुर मारोती केराम, देवर मंगल केराम और सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. परतवाडा पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.





