धारणी के मरीजों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सेवा

वैद्यकीय अधीक्षक का किया जाए तबादला

* युवा स्वाभिमान के जावरकर की मांग
* स्वास्थ्य संचालक को प्रेषित किया ज्ञापन
धारणी/दि.10-धारणी उपजिला अस्पताल में डॉ. जावरकर विगत 15 वर्षों से वैद्यकीय अधीक्षक के रूप में कार्यरत है. वे धारणी में अपना निजी अस्पताल चलाने से गरीब-जरूरतमंद आदिवासी अतिदुर्गम क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा-सुविधा समय पर उपलब्ध नहीं होती. इसलिए उनका तत्काला अन्य स्थान पर तबादला किया जाए, यह मांग युवा स्वाभिमान के ग्रामीण कामगार जिला अध्यक्ष व धारणी तहसील अध्यक्ष दुर्योधन जावरकर ने की है. इस आशय का ज्ञापन में उन्होंने स्वास्थ्य संचालनालय पुणे के संचालक को प्रेषित किया है. ज्ञापन में कहा गया कि, धारणी उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. जावरकर विगत 15 वर्षों से धारणी में कार्यरत है. वे अपना निजी अस्पताल चलाने से उपजिला अस्पाताल में कामकाज प्रभावित हो रहा है. आदिवासी दुर्गम क्षेत्र के नागरिकों को समय पर स्वास्थ्य सेवा-सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा. धारणी जैसे अतिदुर्गम क्षेत्र के मरीजों को वे अपने निजी अस्पताल में बुलाकर इलाज करने से मरीजों की आर्थिक लूट हो रही है, यह आरोप दुर्योधन जावरकर ने लगाया. उपजिला अस्पताल में मरीजों को स्वास्थ्य सेवा-सुविधा नहीं मिलने से वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. जावरकर का अन्यत्र तबादला करने के आदेश दिए जाए, यह अनुरोध दुर्योधन जावरकर ने स्वास्थ्य संचालक से किया है.

Back to top button