आईजी नांगरे के चेहरे का उपयोग

निवृत्त अधिकारी से 78 लाख का फ्रॉड

छ. संभाजी नगर/ दि. 11- एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक तथा वरिष्ठ आयपीएस अधिकारी विश्वास नांगरे पाटिल का एआई चेहरा उपयोग कर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी से 78 लाख रूपए का फ्रॉड किए जाने का मामला सामने आया है. फ्रॉड के शिकार दंपत्ति की शिकायत पर क्रांति चौक पुलिस ने अज्ञात के विरूध्द अपराध दर्ज किया है. डिजिटल अरेस्ट का डर बताकर यह फ्रॉड किए जाने की बात शिकायत में की गई है.
पुलिस ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता. इस तरह के कॉल को उत्तर न दें. अथवा नंबर ब्लॉक कर दे. यह आवाहन पुलिस ने किया है. उन्होंने बताया कि संबंधित प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी को वीडियो कॉल कर डराया धमकाया गया था.

Back to top button