दो नाबालिग विवाहिता हुई गर्भवती

अंजनगांव व कुर्‍हा थाना क्षेत्र की घटना

* पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.11– तिवसा तहसील के कुर्‍हा और अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग युवतियों का बाल विवाह कर दिया गया. दोनों बाल वधू गर्भवती हो गई. यह मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने 9 जुलाई को दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पोस्को और बाल विवाह प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
तिवसा तहसील की नाबालिग युवती मामा के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भानखेडा गई थी. वहां उसकी पहचान आकाश नामक युवक से हुई. बाद में दोनों के बीच प्रेमसंबंध स्थापित हुए. इस बात का पता घरवालों को चलते ही उन्होेंने युवती के लिए रिश्ता देखना शुरू किया. यह बात युवती और उसके प्रेमी को पता चलते ही दोनों ने मई 2025 में एक मंदिर में विवाह कर लिया. तबसे दोनों पति- पत्नी की तरह रहने लगे. 13 जून को युवती के पेट में दर्द होने से आकाश ने उसे डफरीन में भर्ती किया. तब वह 6 माह कि गर्भवती रहने का निदान हुआ. उसके पहचान पत्र से उसकी आयु की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया. कुर्‍हा पुलिस ने 9 जुलाई को मामला दर्ज किया है.
अंजनगांव सुर्जी पुलिस स्टेशन में दर्ज इसी तरह की एक घटना में नाबालिग युवती का विवाह परिजनों ने एक युवक के साथ कर दिया. स्वास्थ्य विषयक जांच में नाबालिग युवती पांच माह की गर्भवती रहने का पता चला. युवती की शिकायत पर उसके संदिग्ध पति और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button