गुरू पूर्णिमा पर्व पर अध्यापिकाओं का सत्कार
पूर्व पार्षद सुरेखा लुुंगारे ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि. 11 – भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व में कल गुरू पूर्णिमा पर्व पर पीडीएमसी प्रभाग की पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे ने अपने प्रभाग की शिक्षिकाओं का शिक्षा क्षेत्र में समर्पीत योगदान देने पर सत्कार किया.
पूर्व पार्षद लुंगारे ने शिवाजी हाईस्कूल नांदगांव खंडेश्वर यहां 27 वर्ष से सेवा देनेवाली शिक्षिका भारती शंकर बडे (सानप)तथा न्यू हाईस्कूल बेलपुरा यहां 20 वर्ष से सेवा दे रही श्वेता रमेशराव देशमुख, माहेश्वरी जुनियर कॉलेज में पिछले 30 वर्षो से कार्यरत संध्या अनिल तायवाडे व जिप कन्या शाला में 28 वर्ष से विद्यार्थियों को शिक्षा देने वाली अश्विनी सोनार (देशमुख) तथा पंचायत समिति चांदुर बाजार में शिक्षा कार्य में कार्यरत माधुरी वांगे (हिंगणे) व झुंबा तथा नृत्य का प्रशिक्षण देनेवाले पीयूष विनोदराव पाटिल का उनके निवास पर पहुंचकर शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया.
इस अवसर पर सुरेखा लुंगारे ने कहां की महर्षि वेदव्यास के जन्मदिन पर गुरूपूर्णिमा उत्सव मनाया जाता है. उन्होंने वेद, पुराण व महाभारत कि रचना की थी और वे आद्य गुरू है. गुरू शिष्य में एक रिश्ता दर्शाने वाला यह दिन है. इस दिन गुरूओं का सम्मान करना आवश्यक है बचपन में सभी के माता-पिता गुरू रहते है. वही हमें चलना, बोलना, सिखाते है. उसके बाद गुरू हमें दिशा देते है. गुरू यह संस्कृत शब्द है. गु यानी अंधेरा और रू यानी दुर करने वाला इस तरह से गुरू हमारे जीवन में अज्ञान के अंधेरे को दूर रखकर प्रकाश देता है. और आज का दिन गुरूओं को समर्पित रहता है.
आज मेैं अपने आपको भाग्यवान मान रही हू मुझे गुरूओं के सत्कार का अवसर मिला इस दौरान सत्कारमुर्ती शिक्षिकाओं ने सुरेखाताई की प्रशंसा करते हुए कहा की आज तक हमारे घर तक पहुंचकर किसी ने हमारा सम्मान नहीं किया सुरेखा ताई ने कर दिखाया जिसमें हम सदा उनके ऋणी रहेंगे इस समय माला दलवी, अनिता खडतकर, रहिसा शेख, अरूणा देशमुख, वैशाली बिजवार, रंजना मनवर, निलीमा शेलोकर, मनीषा मेश्राम, शितल कलसकर, आदि अनेक महिलाए उपिस्थत थे.





