साई नगर वार्ड में पाइप लाइन कार्य का भूमिपूजन
सचिन भेंडे के प्रयास सफल

अमरावती/दि.14-साई नगर वार्ड के कई इलाकों में नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड रहा था. इस बात को ध्यान में लेकर सचिन भेंडे ने क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रशासन स्तर पर प्रयास किए. जिसके बाद इस कार्य का शुभारंभ हुआ. साई नगर वार्ड के स्मृति विहार, शिवकृपा कॉलनी में पेयजल पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन व प्रत्यक्ष काम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सचिन भेंडे, देवा शेंडे, भरत यावले, सचिन घाटे, अनिल देवबले, आशीष पचगहरे, विजय अगडे, सागर रघुवंशी, ज्ञानेश्वर जाधव, राजीव म्हस्के, प्रफुल्ल पवार, आशीष परवे, मीना रघुवंशी, जयश्री पवार, प्रदीप गोले, भाविका घाटे, सुरेखा यावले उपस्थित थे. 24 जून को वासुदेव नगर में पाइप लाइन के लिए भूमिपूजन हुआ था. सचिन भेंडे ने कहा कि, अब वार्ड की बहनों की समस्या खत्म होगी.





