निलकंठ गणेशोत्सव मंडल की कार्यकारिणी गठित

वैभव कोलनाडे बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर सागर डबले

* इस साल गणेशोत्सव में साकार होगी पंढरपुर की झांकी
अमरावती /दि.14– स्थानीय निलकंठ व्यायाम मंडल की ओर से हर साल गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल भी निलकंठ व्यायाम मंडल द्बारा गणेशोत्सव के लिए गुरू पुर्णिमा के अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया और साल 2024 के गणेशोत्सव पर किए गए खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया.
इस साल गणेशोत्सव के आयोजन को सफल बनाने नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद की जवाबदारी वैभव कोलनाडे को सौंपी गई. वहीं उपाध्यक्ष पद पर सागर डबले, अमोल शिरोडकर , संकेत करुले का चयन किया गया. उसी प्रकार सौरभ केवले को सचिव व मंदार नानोटी तथा श्रेयस शेलुरकर को सहसचिव बनाया गया. वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सचिन खडेकार को सौंपी गई तथा सहकोषाध्यक्ष प्रशांत शिनगारे को बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में अद्वैत साउरकर, अजिंक्य गुल्हाने, ऐश्वर्य शेरेकर, सलिल केवले, मल्हार कारंजकर, प्रज्वल खडेकार, प्रितम भोरे, अक्षय मुदगल, रवि पेठकर, अनंत पेटकर, मनीष हिरोले, अंकित कोलनाडे, सतिश चिंतामणि, आशीष पांडे, श्रीकांत काले, ऐश्वर्य सेंडकर का समावेश है.
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष वैभव कोलनाडे ने बताया कि इस साल गणेशोत्सव में अंबानगरी के लोगों को पंढरपुर का दर्शन करने का अवसर मिलेगा.इस साल गणेशोत्सव मंडल के पंडाल में पंढरपुर मंदिर की झांकी साकार की जाएगी. झांकी इस प्रकार से साकार की जाएगी. देखनेवालों का ऐसा लेगेगा मानो वें पंढरपुर में साक्षात विठुराया के दर्शन कर रहे हो. गुरूवार गुरूपुर्णिमा के दिन गठित की गई कार्यकारिणी के अवसर पर संस्था के पंकज लुंगीकर, रमेश राजोटे, एड. विवेक बारलिंगे, एड सदानंद आरणकर, प्र. अजय गुल्हाने, राजेंद्र शेरेकर , प्रमोद गंगात्रे, अभिनंदन पेंढारी, नितीन बन्नोरे, संजय शेरेकर, मिलींद पाटील, नरेंद्र केवले सहित मंडल से जुडे अन्य लोग भी उपस्थित थे.

 

Back to top button