60 लाख रुपए से भरा मालवाहक ट्रक पकडा

बुलढाणा अपराध शाखा की कार्रवाई

चिखली /दि.15– बुलढाणा जिले के चिखली थाना क्षेत्र में अपराध शाखा के दल ने गुटखे से भरा आयशर ट्रक पकड लिया. सि ट्रक के माल की कींमत 60 लाख रुपए बताई जाती है.
जानकारी के मुताबिक गोपनीय जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के दल ने चिखली परिसर में गश्त लगाते समय सोमवार की शाम 7 बजे के दौरान संदेहास्पद आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-09- जीजे 1547 दिखाई दिया. ट्रक की तलाशी करने पर उसमें प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकूजन्य पदार्थ बरामद हुए. इस माल की कींमत 60 लाख रुपए और मालवाहक आयशर की कींमत 20 लाख रुपए ऐसे कुल 80 लाख रुपए का माल जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध शाखआ के निरीक्षक ने बताया कि मामले काच की जाएगी और इश अवैध व्यवसाय में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश की जाएगी. अवैध गुटखा कहां से लाया गया और वह कहां जा रहा था, इस बाबत जांच जारी है.

Back to top button