तलाकशुदा महिला की गला घोंटकर हत्या
अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

* वाशिम जिले के मानोरा थाना क्षेत्र की घटना
मानोरा /दि.15– वाशिम जिले के मानोरा थाना क्षेत्र में आनेवाले मोहगव्हाण ग्राम में रहनेवाली एक तलाकशुदा महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की घटना रविवार 13 जुलाई को सुबह उजागर हुई. मानोरा पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मृतक महिला का नाम राधिका राजू टाले है. यह महिला तलाक होने के बाद अपनी नानी नर्मदा अगलदरे के साथ मोहगव्हाण में रहती थी. वह खेत में मजदूरी के लिए अपनी नानी के साथ जाती थी. 13 जुलाई को वह देर रात तक नींद से न जागने के कारण नानी ने कमरे में जाकर देखा तब उनके पैरोतले जमीन खिसक गई. राधिका नींद से न उठाने के कारण नानी ने उसके बेटे नरेश अगलदरे को बुलाया. राधिका की मृत्यु होने का पता चलते ही उसने मानोरा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.





