पुलिस पत्नी एकता मंच ने किया कमलताई गवई का सत्कार

अमरावती – पुलिस पत्नी एकता मंच फाउंडेशन अमरावती नामक सामाजिक संस्ता की तरफ से कमलताई गवई के जन्मदिन निमित्त उन्हें शुभेच्छा दी गई. इस अवसर पर कीर्तिताई अर्जून भी उपस्थित थी. फाउंडेशन की कार्यकर्ता योगिता योगेश गिरासे, वैशाली संजय प्रधान, कीर्ति वरखडे, मनीषा मनोहरे, रुबीना परवीन जावेद अहमद आदि उपस्थित थे.

Back to top button