रमाई घरकुल आवास योजना के लाभार्थियों को दें 10 ब्रास रेती

भिम ब्रिगेड ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.15-ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रमाई घरकुल आवास योजना के लाभार्थियों को 10 ब्रास रेती दी जाए अथवा निधि में 50-70 हजार रुपए बढोतरी की जाए, इस आशय का ज्ञापन भिम ब्रिगेड ने आज जिलाधिकारी को सौंपा. रमाई घरकुल आवास योजना लाभार्थी व लाडली बहन योजना में भेदभाव क्यों? यह सवाल ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने सवाल किया. ग्रामीण क्षेत्र में पांच ब्रास रेती का नियम है, किंतु यही नियम शहर में क्यों नहीं? रमाई घरकुल आवास योजना में विधवा, दिव्यांग, बीपीएल, एपीएल व गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लाभार्थियों का समावेश है. घरकुल के लिए मिलने वाली रकम में निर्माणकार्य संभव नहीं. और पांच ब्रास रेती में घरकुल कैसे बनाए? इसलिए योजना में 10 ब्रास रेती दी जाए, तथा जिस प्रकार सरकारी काम के लिए सरकारी सीमेंट का उपयोग किया जाता है, उसका प्रावधान करें, अथवा दी जानेवाली निधि में 50-70 हजार रुपए बढोतरी निधि मंजूर करें, यह अनुरोध ज्ञापन के माध्यम से किया गया. जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय भिम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, ज्ञानेश्वर रंगारी, विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, केवल हिवराले, अमित कुलकर्णी, शुभम राउत, अविनाश जाधव, प्रफुल तंतरपाले, रोशन गवई, अजय खडसे, सोहेल खान, बाबाराव धुर्वे, अजय तायडे, सागर वर्धे, विजय खंडारे, सूरज खिराडे, प्रणय पाटिल, दर्शन धांदे, अंकुश हिरे, विशाल खंडारे, अमित आठवले, अंशुल इंगले, गौरेश गोसावी, सुमित आठवले, सुमित कोकाटे, तुषार आदि उपस्थित थे.

Back to top button