अनैतिक संबंधों के चलते विवाहिता की हत्या

पेनटाकली बांध में मिला था शव, आरोपी गिरफ्तार

बुलढाणा/ दि. 16– शादी के लिए लगातार पीछे लगने से विवाहित प्रेमिका की प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी और लाश पेनटाकली बांध में फेंक दी. लेकिन पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अमडापुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
अमडापुर थाना क्षेत्र में आनेवाले नायगांव खुर्द निवासी किशोर श्यामराव गायकवाड की पत्नी 29 जून को घर न पहुंचने की शिकायत अमडापुर थाने में दर्ज की गई थी. संबंधित महिला का शव पेनटाकली बांध में बरामद हुआ था. शुरूआत में इस प्रकरण में मृत महिला के भाई द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर महिला के पति, देवर, ससुर और सास के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था. लेकिन यह प्रकरण कुछ अलग रहने का संदेह पुलिस को होने से उन्होंने उस दिशा में जांच शुरू की तब आरोपी मृतक महिला का देवर मधुकर श्यामराव गायकवाड निकला. आरोपी मधुकर ने बताया कि पिछले तीन साल से उसके मृतक महिला से प्रेम संबध थे. वह शादी के लिए दबाव डाल रही थी. आरोपी ने मोला-मोली के मंदिर में महिला की मांग में सिंदूर लगाकर शादी करने का दिखावा किया था.

* रस्सी से घोंटा गला
29 जून को सुबह महिला अपने पति और आरोपी मधुकर गायकवाड ऐसे तीनों खेत में सोयाबीन की फसल देखने के लिए गये थे. दोपहर 1.30 बजे के दौरान महिला का पति खेत में बकरिया चरा रहा था तब महिला ने घर जाने की बात कही और खेत से रवाना हो गई. उसके पीछे आरोपी मधुकर गायकवाड भी गया. पेनटाकली बांध पर दोनों गये वहां आरोपी ने महिला के साथ प्यार का नाटक कर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या करने की कबूली पुलिस को दी.

Back to top button