सफाई कामगार ने कार्यालय में लगाई फांसी

वर्धा जिले के सावंगी थाना क्षेत्र की घटना

वर्धा / दि. 16– भूगांव की इवोनीथ कंपनी के टेलीफोन ऑफीस में सफाई कामगार ने 14 जुलाई को सुबह 9.30 बजे के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से कंपनी प्रशासन में खलबली मच गई है. सावंगी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू की है. आत्महत्या करनेवाले कामगार का नाम मारोतराव बालकृष्ण भोयर (47) है.
जानकारी के मुताबिक मारोतराव भोयर पिछले 10 साले इवोनीथ कंपनी के रेस्ट हाउस में सफाई कामगार के रूप में काम करता था. 13 जुलाई को दोपहर में 2 से रात 10 बजे तक उसका काम का समय था. उसने दूसरे दिन यानी 14 जुलाई को सुबह 9.30 बजे के दौरान टेलीफोन ऑफीस के कार्यालय में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से कंपनी में खलबली मच गई है. इवोनीथ कंपनी में सफाई कामगार द्बारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद सावंगी पुलिस का दल भूगांव की कंपनी में पहुंचा. कंपनी के भीतर घटना घटित होने से किसी को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं थी. पुलिस के दल ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया.

* कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी का संदेह
मारोतराव भोयर पर निजी कर्ज रहने से वह चिंता में रहता था. इसी चिंता में हताश होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की रहने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button